डेविड वार्नर ने 21वां टेस्ट शतक लगाकर किया इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी 1

ऑस्ट्रेलिया हाल के एशेज श्रृंखला में अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने खेल के हर विभाग में इंग्लैंड को ध्वस्त कर दिया है और इससे उन्हें शानदार एशेज में अभी तक जीत मिली है। वे वर्तमान में 3-0 से आगे हैं और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में चैंपियन की तरह बल्लेबाजी कर रही हैं।

इस प्रकार इस टेस्ट मैच का पहला दिन लगभग ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम रहा हैं जिन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपना टेस्ट क्रिकेट कैरियर का 21वां शतक लगा दिया है।

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेविड वार्नर के लिए पहला दिन काफी लकी रहा हैं क्योंकि वार्नर इस मुकाबले में 99 रनों के अपने व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए थे लेकिन जब वापस रिप्ले में देखा गया तो उस गेंद को नो – बॉल करार दिया गया इस कारण डेविड वार्नर को अपना 21वां टेस्ट शतक बनाने का मौका मिल गया। इस प्रकार अगली ही गेंद पर डेविड वार्नर ने अपना 21वां टेस्ट शतक लगा दिया। हालाँकि वार्नर ने इस मौके फायदा ज्यादा नहीं उठा पाए और 99 के बाद 4 रन और जोड़ सके और जेम्स एंडरसन का शिकार हो गए, यानि 103 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट थमा बैठे।

इस प्रकार बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 3 विकेट गंवाकर 244 रन बना दिए थे। जिसमें अभी कप्तान स्टीवन स्मिथ 65 के निजी योग पर नाबाद है, तो उनका साथ शॉन मार्श है जो 31 रनों पर नाबाद है।

आपको बता दें कि अब डेविड वार्नर ओपनर के तौर पर सबसे तेज 21 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में मैथ्यू हैडन की बराबरी कर दी है। डेविड वार्नर ने अभी तक 126 टेस्ट पारियां खेली है जिसमें इनके बल्ले से शानदार 21 टेस्ट शतक निकले हैं। बता दें कि इतनी ही पारियों में ऑस्ट्रेलिया के ही मैथ्यू हैडन ने अपना 21वां टेस्ट शतक लगाया था।

सबसे कम पारी खेलते हुए 21 टेस्ट शतक बनाने ओपनर बल्लेबाज

Advertisment
Advertisment

(1) सुनील गावस्कर, इन्होंने अपनी 97वीं टेस्ट पारी में 21वां टेस्ट शतक लगाया था।
(2) मैथ्यू हैडन और डेविड वार्नर, इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी 126वीं टेस्ट पारी में 21वीं टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी।
(3) वीरेंद्र सहवाग, भारत के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी 130 टेस्ट पारियां खेलते हुए 21 शतक पूरे किये थे।
(4) ग्रीम स्मिथ और एलेस्टेयर कुक, इन दोनों बल्लेबाजों ने यह कारनामा 139वीं पारी में किया था।
(5) ज्योफ्री बोयकोट, इन्होंने 182 पारियों में अपना 21वां टेस्ट सैकड़ा लगाया था।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।