भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरिज में जुड़ा वार्नर के नाम अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में चल रहे मैच की दूसरी पारी और इस सीरीज की अपनी अंतिम पारी में डेविड वार्नर मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए. डेविड वार्नर के आउट होते ही, उनकी यह सीरीज उनकी ख़राब सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गयी. मैं जल्द ही फॉर्म हासिल करके रन बनाऊंगा: डेविड वार्नर

डेविड वार्नर ने इस सीरीज में हुए चार मैचों में आठ पारी खेली और मात्र 24.12 की औसत से 193 रन बनाये. डेविड वार्नर पहले मैच से ही इस सीरीज में फ्लॉप रहे है. इस सीरीज में डेविड वार्नर सही से भारत के किसी भी गेंदबाज़ के सामने नहीं टिक पाए, खासकर रवि अश्विन के सामने.

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज से पहले डेविड वार्नर के ख़राब प्रदर्शन में इससे ऊपर दो सीरीज है. पहली सीरीज न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ़ हुई दो टेस्ट मैच की, जिसमें डेविड वार्नर ने मात्र 13 के औसत से 39 रन बनाये थे और दूसरी सीरीज 2013 की एशेज, जिसमें डेविड वार्नर ने 6 पारियों में 23 के औसत से मात्र 138 रन बनाये थे. उम्मीद है मैक्सवेल लंबे समय तक टेस्ट खेलते रहेंगे डेविड वार्नर

डेविड वार्नर की यह सब सीरीज उनके घर से बाहर की सीरीज है, इसीलिए उनका प्रदर्शन घर की अपेक्षा बाहर बहुत ख़राब है. डेविड वार्नर का अपने घर पर 59.21 का औसत है, जबकि बाहर जाकर उनका औसत मात्र 34.96 हो जाता है. डेविड वार्नर ने अपने टेस्ट करियर में 18 शतक लगाये है, जिसमें 14 शतक उनके घर पर है.

डेविड वार्नर के ऊपर घर के शेर का सवाल इस टेस्ट मैच से पहले ही उठ गया था, जिसके बाद डेविड वार्नर ने कहा था, कि हर जगह नंबर एक जैसे नहीं होते और यह क्रिकेट है, इसमें पुराने सभी दिग्गजों के नंबर में भी घर पर और बाहर में बहुत अंतर होता है.  डेविड वार्नर के विकेट का श्रेय कुलदीप यादव ने इस दिग्गज को दिया

डेविड वार्नर ने इस सीरीज में मात्र एक अर्धशतक लगाया है, उसमें भी पहली गेंद पर ही करुण नायर ने उनका कैच छोड़ा दिया था.

Advertisment
Advertisment