डीन जोंस ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर कर दिया ऐसा ट्वीट की बाद में मांगनी पड़ी माफी 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डीन जोंस अपने मजेदार स्वभाव के लिए व अपने बेबाकी भरे ट्विटस के लिए हमेशा सुर्खिया बटोर ही लेते है और अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डीन जोंस अपने एक ट्विट को लेकर सुर्खियों में आ गये है.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग को लेकर किया गलत ट्विट 

Advertisment
Advertisment

डीन जोंस ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर कर दिया ऐसा ट्वीट की बाद में मांगनी पड़ी माफी 2

दरअसल, इस बार डीन जोंस अपने एक गलत ट्विट को लेकर सुर्खियों में आ गये है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग की एक टीम रंगापुर राइडर्स की टीम को जीत की बधाई देते हुए डीन जोंस ने एक ट्विट किया, लेकिन उन्होंने अपने ट्विट में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL-2017) की जगह बिग बैश लीग (BBL-07) लिख दिया.

लोगो ने जमकर किया ट्रोल 

Advertisment
Advertisment

डीन जोंस ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर कर दिया ऐसा ट्वीट की बाद में मांगनी पड़ी माफी 3

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डीन जोंस की इस गलती पर सोशल मिडिया में लोगो ने डीन जोंस को जमकर ट्रोल किया है. लोगो ने अपने ट्विट के चलते डीन जोंस को उनकी इस बड़ी गलती का अहसास कराया है.

यहाँ देखे ट्रोल किये हुए ट्विट 

https://twitter.com/ZamnFahd/status/933017786938408960?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Ftom-moody-commits-blunder-twitter-gets-trolled-hilariously%2F

ऐसा रहा था मैच 

डीन जोंस ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर कर दिया ऐसा ट्वीट की बाद में मांगनी पड़ी माफी 4

आपको बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इस मैच की जानकारी देते हुए बता दे, कि यह मैच रंगापुर राइडर्स और ढाका डायनामाइटस की टीम के बीच खेला जा रहा था.

इस मैच में दोनों ही टीमों में क्रिकेट जगत के कई बड़े-बड़े सितारे खेल रहे थे. जिनमे क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्कुलम, मोहम्मद आमिर, शाहिद अफरीदी, सुनील नारायण, किरन पोलार्ड, शाकिब उल हसन व मशरफे मुर्तजा जैसे खिलाड़ी शामिल थे.

इस मैच में रंगापुर राइडर्स ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई. रंगापुर राइडर के लिए क्रिस गेल ने 28 गेंद पर 51 रन की पारी खेली.

143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ढाका डायनामाइटस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 139 रन ही बना सकी और रंगापुर राइडर्स की टीम ने यह मैच 3 रन से जीत लिया था.

ऐसा रहा है डीन जोंस का क्रिकेट करियर 

डीन जोंस ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर कर दिया ऐसा ट्वीट की बाद में मांगनी पड़ी माफी 5

आपको बता दे, कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डीन जोंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच व 164 वनडे मैच खेले. जिसमे उन्होंने वनडे में 44.62 की शानदार औसत से 6068 रन बनाए. वही डीन जोंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच में 46.55 की बेहतरीन औसत से 3631 रन बनाए.

वीडियो ऑफ़ द डे

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul