भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोंस ने कहा कुछ ऐसा भारतीय प्रसंशको ने लगा दी क्लास 1
Former Australian cricketer Dean Jones speaks to media and guests during a press event celebrating one year to go till the start of the 2015 Cricket World Cup in New Zealand and Australia in Wellington at the Basin Reserve on February 14, 2014. AFP PHOTO / MARTY MELVILLE (Photo credit should read Marty Melville/AFP/Getty Images)

ये कहावत तो शायद आपने सुनी ही होगी, कि ‘रस्सी जल गई मगर बल नहीं गया’ जी हाँ ये कहावत हम आपको इसलिए बता रहे है, क्योंकि ये कहावत कल रविवार को हुए ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बिलकुल ठीक बैठ रही है.

दरअसल हुआ यु, कि कल रविवार को जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रुका हुआ था, तो उस समय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डीन जोंस ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक बड़ा ही हैरान करने वाला ट्विट किया.

Advertisment
Advertisment

भारत को बारिश की जरुरत है 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोंस ने कहा कुछ ऐसा भारतीय प्रसंशको ने लगा दी क्लास 2

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डीन जोंस ने रविवार को बारिश के कारण रुके हुए मैच के दौरान अपने ट्विटर एकाउंट से जो ट्विट किया. उसमे उन्होंने लिखा था, कि “मुझे लगता है भारत को मैच जीतने के लिए अब सिर्फ बारिश की ही जरुरत थी.”,

शायद इस ट्विट को लिखते समय डीन जोंस ये भूल गये थे, कि बारिश के कारण हमेशा ही सिर्फ दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है और शायद वह यह भी भूल गये होंगे, कि भारतीय टीम ने 281 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया है और भारतीय टीम के पास चार विश्वस्तरीय गेंदबाज है.

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखे डीन जोंस का ट्विट 

जैसा कि आप ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डीन जोंस के ट्विट पर लिखा हुआ साफ़ देख सकते है, कि “मुझे लगता है भारत को अब जीतने के लिए सिर्फ बारिश की ही जरुरत थी, ठीक है …….अब दुसरे मैच में देखते है.”

भारतीय प्रशंसको ने चखाया मजा 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोंस ने कहा कुछ ऐसा भारतीय प्रसंशको ने लगा दी क्लास 3

हालाकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डीन जोंस के इस ट्विट के बाद भारतीय प्रशंसको ने डीन जोंस को जमकर मजा चखाया और डीन जोंस के क्रिकेट ज्ञान को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया दी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डीन जोंस को लेकर भारतीय भारतीय प्रशंसको के कुछ ट्विट हम आपको दिखाते है.

यहाँ देखे जोंस को ट्रोल करने वाले ट्विट 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोंस ने कहा कुछ ऐसा भारतीय प्रसंशको ने लगा दी क्लास 4

https://twitter.com/Charanrajck/status/909625189939388416?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2F%2Fdean-jones-takes-a-cheeky-dig-at-the-indians-gets-slammed-on-twitter%2F

https://twitter.com/kishorVineet/status/909698606944231425

आसानी से जीता था भारत ने मैच 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोंस ने कहा कुछ ऐसा भारतीय प्रसंशको ने लगा दी क्लास 5

रविवार को खेले गये कल इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने धोनी और हार्दिक पंड्या की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर्स में 281 रन का एक मजबूत लक्ष्य खड़ा किया.

लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होने से पहले मैच में बारिश आ गई और मैच में 2-3 घंटे का समय बर्बाद हो गया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 ओवर्स में 164 रन का लक्ष्य मिला.

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मिले हुए 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 21 ओवर्स में मात्र 137 रन ही बना पाई और मैच को भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 26 रन से जीत लिया.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul