श्रीशंत के बाद अब कोर्ट के चक्कर में पड़ा भारतीय टीम का यह स्टार गेंदबाज, कोर्ट ने भेजा समन 1

दांये हाथ के तेज गेंदबाज  मुनाफ पटेल को दिल्ली हाईकोर्ट के मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवारिया ने चेक बाउंस के कारण उनको कानूनी नोटिस भेजा। यह आरोप दिल्ली निवासी सुनील कुमार अग्रवाल नामक व्यक्ति ने लगाया था। जिसनें मुनाफ पटेल पर चेक बाउंस का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी। भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल के अलावा अन्य सात लोगों को भी इस केस में आरोपी बनाया गया  है।

मुनाफ पटेल पर लगा धारा 138 का मुकदमा-

Advertisment
Advertisment

श्रीशंत के बाद अब कोर्ट के चक्कर में पड़ा भारतीय टीम का यह स्टार गेंदबाज, कोर्ट ने भेजा समन 2

अग्रवाल ने 25.50 लाख रूपये का चेक बाउंस का आरोप लगाकर मुनाफ पटेल के अलावा कुछ अन्य व्यक्ति पर भी धारा 138 के तहत धोकाधड़ी का मुकदमा दायर किया है। इस मुकदमेें के तहत दिल्ली निवासी सुनील कुमार अग्रवाल ने अपने पास पर्याप्त सबूत होने का दावा भी किया। आपको बता दें, मुनाफ पटेल और अन्य सात लोग एक फर्म के निदेशक हैं, जिसके लिए उन सभी को दिल्ली निवासी सुनील नामक शख्स को भुगतान करनेे थे।आईपीएल में 3 सीजन के बाद वापसी कर रहे मुनाफ पटेल ने आते ही रैना को लेकर कह दी ये बड़ी बात

चुकाना पड़ सकता है बड़ा हर्जाना-

श्रीशंत के बाद अब कोर्ट के चक्कर में पड़ा भारतीय टीम का यह स्टार गेंदबाज, कोर्ट ने भेजा समन 3

Advertisment
Advertisment

 

आपको बता दें,  निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के निवेशक मुनाफ पटेल को सात अन्य व्यक्ति सहित 25.50 लाख का एक बड़ा भुगतान अग्रवाल को करना था। जिसके लिए उन्होंने चेक के द्वारा यह भुगतान देने को कहा था। सुनील ने जब अपने साथ चेक द्वारा खुद के साथ धोकाधड़ी होते देखा, तो उन्होंने एक मुकदमा मुनाफ और अन्य निवेशकों के खिलाफ कर दिया। जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट ने तुरन्त संज्ञान में लेकर मुनाफ को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे 1 नंवबर से पहले कोर्ट में उपस्थित होने को कहा।

दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा समन-

श्रीशंत के बाद अब कोर्ट के चक्कर में पड़ा भारतीय टीम का यह स्टार गेंदबाज, कोर्ट ने भेजा समन 4

दिल्ली हाईकोर्ट के मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवारिया ने मुुनाफ पटेल को कानूनी नोटिस भेजकर कोर्ट में उपस्थित होने को कहा है। जिसके लिए मुनाफ पटेल के अलावा अन्य अारोपी को 1 नवंबर तक का समय दिया है। पर्याप्त सबूत का दावा करते हुए अग्रवाल ने कहा कि उन्हें अपने साथ भारतीय खिलाड़ी पटेल के द्वारा किए गए धोकाधड़ी की ऐसी उम्मीद नहीं थी।

इसके पहले शिकायकर्ता ने यह भी दावा किया उनको इसके पहले भी भुगतान को करने के लिए नोटिस भेज चुके हैं, फिर भी वे भुगतान करने में असफल रहे। जिसके बाद उन्हें अपने बकाया पैसे को पाने के लिए कोर्ट का सहारा लेना ही उचित समझा।लोग मुझे दूसरा मुनाफ पटेल कहकर बुलाने लगे है : नाथू सिंह