आईपीएल सीज़न 8 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में ‘मुंबई इंडियंस’ से 25 रनों से हारने के बाद ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के कप्तान “महेंद्र सिंह धोनी” को एक और झटका लगा है.

चेन्नई के कप्तान धोनी को अंपायर के साथ उलझने के लिए मैच रेफरी रंजन मदुगले ने फाइन किया है. जिसके लिए उनकी मैच फीस का 10% हिस्सा काटा गया है. चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान उनके ओपनर बल्लेबाज़ ड्वेन स्मिथ को मलिंगा के पहले ओवर में ही एक गेंद पर एलबीडब्लयू करार दे दिया गया था.
 
जिसके बाद कप्तान धोनी ने अंपायर के फैसले पर सार्वजनिक तौर पर सवाल उठाए. इस आरोप में कैप्टन कूल को लेवल 1 का दोषी पाया गया है जिसमें उनकी मैच फीस का 10% हिस्सा काटा गया.
 
हालांकि कम ही मौको पर कप्तान धोनी को अंपायर के किसी फैसले पर असहमत होते देखा जाता है साथ ही शिकायत करते हुए भी वो बेहद कम नज़र आते हैं. लेकिन इस बार कैप्टन कूल अपनी आपा खो बैठे.

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...