टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान और आईपीएल में निलम्बित चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल 9 में नीलामी नहीं होगी. गौरतलब है, कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में चल रही जाँच के बाद लोधा कमेटी के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान रायल्स और चेन्नई सुपर किंग्स पर 2 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया, जिसके बाद से इन दोनों टीमो के खिलाडियों के भविष्य को लेकर सभी चिंतित थे, लेकिन अब यह साफ हो चूका है, कि इन दोनों टीमो के खिलाड़ी किसी अन्य टीम के साथ खेल सकते है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कई चेन्नई के निलम्बन के बाद भी धोनी को नीलामी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्यूंकि इन दोनों टीमो के स्थान पर आईपीएल 9 में आने वाली टीम में दोनों टीमो के 5-5 खिलाडियों को रिटेन किया जायेगा, इन 10 खिलाडियों को नीलामी का सामना नहीं करना पड़ेगा, इनमे से 5-5 खिलाडियों को दोनों टीम अपने अपने टीम में शमिल कर सकती है. मतलब धोनी, रैना, जडेजा, अश्विन, रहाने ड्यूप्लेसिस, वाटसन, स्मिथ सहित 10 खिलाडियों को नीलामी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Advertisment
Advertisment

अभी हाल ही में बीसीसीआई के अधिकारियो की बैठक हुयी थी, जिसमे आईपीएल में 2 नई टीम शामिल करने पर और खिलाडियों के भविष्य को लेकर चर्चा की गयी थी, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ल ने कहा मीटिंग में इसका फैसला हो चूका है 2 और टीमो को जल्द ही इसमें शामिल किया जायेगा, 9 नवम्बर को होने वाली बैठक में इन 2 नई टीमो के नीलामी की प्रकिया पूरी की जायेगी.