धोनी का मजाक उड़ाना पड़ा जयवर्धने को महँगा, कैप्टन कूल की तरफ से मिला जयवर्धने को मुँह बंद कर देने वाला जवाब 1

आज कल ट्विटर पर किसी भी दिग्गज को ट्रोल का एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है. हाल मे ही दुनिया के महानतम धावक कहे जाने वाले उसेन बोल्ट ने अपनी आखिरी रेस दौड़ी थी. जिसमें वो तीसरे स्थान पर रहें थे. जिसके बाद लोगों ने  ट्विटर पर लोगों ने सम्मान देने के लिए ट्वीट करना शुरू कर दिया था. इसी कड़ी में श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ महेला जयवर्द्धने ने भी उनको बधाई दी. जिसके बाद धोनी के फैन्स ने उन्हें ट्रोल   करना शुरू कर दिया. धोनी के फैन्स ने धोनी को बोल्ट से ज्यादा तेज़ बता दिया.

पूरी दुनिया में है धोनी के फैन्स 

Advertisment
Advertisment
धोनी का मजाक उड़ाना पड़ा जयवर्धने को महँगा, कैप्टन कूल की तरफ से मिला जयवर्धने को मुँह बंद कर देने वाला जवाब 2
(Getty Images)

सचिन सहवाग और विराट खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी की कप्तानी में.. अपनी टीम के खिलाड़ियों को नही मानते इस टीम के लायक

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बाद पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फैन्स धोनी के हैं. इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धोनी के मैदान में आते ही धोनी धोनी के नाम हूटिंग शुरू हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी धोनी के फैन्स की पूरी की पूरी फ़ौज हैं. जो धोनी का अनुसरण करती हैं.

महेला जयवर्द्धने को किया ट्रोल 

धोनी का मजाक उड़ाना पड़ा जयवर्धने को महँगा, कैप्टन कूल की तरफ से मिला जयवर्धने को मुँह बंद कर देने वाला जवाब 3

Advertisment
Advertisment

महिला विश्वकप फाइनल: पहली पारी में शानदार प्रदर्शन के बाद सचिन से लेकर सहवाग तक सभी ने दी बधाई, लेकिन मांजरेकर ने कही ये बात

दुनिया के सबसे तेज़ धावक उसेन बोल्ट ने हाल में ही अपने करियर की आखिरी रेस में भाग लिया था. जिसमे वो तीसरे स्थान पर रहें थे. जिसके बाद श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ महेला जयवर्द्धने ने उन्हें बधाई दी थी. जिसके बाद धोनी के फैन्स ने उनका सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

अपने करियर की आखिरी रेस में 3 स्थान पर रहे है 

धोनी का मजाक उड़ाना पड़ा जयवर्धने को महँगा, कैप्टन कूल की तरफ से मिला जयवर्धने को मुँह बंद कर देने वाला जवाब 4

आप को बता दे दुनिया के सबसे तेज़ धावक उसेन बोल्ट अपनी आखिरी रेस में तीसरे स्थान पर रहें थे.  बोल्ट से 100 मीटर रेस में आगे जस्टिन गैटलिन और क्रिस्टियान कोमलन रहें थे.  बोल्ट ने अपनी आखिरी रेस में (9.95 सेकंड) का समय निकाला था. उनसे कम समय अमेरिका के 35 साल के जस्टिन गैटलिन (9.92 सेकंड) और अमेरिका के ही 21 साल के क्रिस्टियान कोलमन (9.94 सेकंड) ने निकाला. आप को बता दे कि बोल्ट ने ओलंपिक ने 8 गोल्ड मेडल हासिल किये हैं.