बढ़ती उम्र और ख़राब फॉर्म के कारण धोनी की 33% कमाई घटी 1

बढती उम्र और ख़राब फॉर्म का असर धोनी की सालाना कमाई पर दिखने लगा है, फोर्ब्स ने सालाना सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 एथलीट्स की सूचि जारी की हैं, जिसमे कोई भारतीय एथलीट्स  शामिल नहीं है. रियाल मैड्रिड क्लब के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 88 मिलियन डॉलर के साथ सूचि में पहले पायदान पर हैं.

फोर्ब्स की जारी की गयी सूचि के अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले धोनी की कमाई में 33 फीसदी की गिरावट आई हैं, जिस कारण धोनी इस वर्ष फोर्ब्स की टॉप-100 एथलीट्स सूचि में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. क्रिकेट के सबसे विख्यात खिलाड़ी विराट कोहली भी इस सूचि में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

2015 में फोर्ब्स की जारी की गयी सूचि के अनुसार धोनी 31 मिलियन (198 करोड़) के साथ 23वे पायदान पर रहे थे.
2016 में फोर्ब्स की सूचि में धोनी 20.8 मिलियन (137 करोड़) के साथ टॉप-100 की सूचि से बाहर हो गए हैं.
2015 के मुकाबले धोनी की कमाई 61 करोड़ यानि कि 33 फीसदी कम हुई हैं.
सूचि तैयार करने के लिए 1 जून 2015 से 1 जून 2016 के बीच हुए कमाई को जोड़ा गया हैं.
एथलीट्स की कमाई की राशि खिलाड़ियों की सैलरी, बोनस, प्राइज मनी और एंडोर्समेंट के अमाउंट को जोड़कर निकाली गई है.

फोर्ब्स की जारी की गयी टॉप-100 की सूचि में कोई भी क्रिकेटर शामिल नहीं है.

सूचि में 34 फुटबॉलर सहित क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले पायदान पर रहे जबकि बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी इस सूचि में दुसरे पायदान पर रहे.

बढती उम्र और ख़राब फॉर्म के कारण धोनी की लोकप्रियता में बेहद गिरावट आई है, जिस कारण धोनी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ हैं.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी ने 1 जून 2015 से 1 जून 2016 के दौरान 13 एकदिवसीय मैचो में 34.91 की साधारण औसत से मात्र 419 रन ही बनाएं जिस दौरान धोनी सिर्फ 2 अर्धशतक मारने में ही कामयाब रहे.

18 टी-ट्वेंटी मैचो की 15 पारियों में धोनी ने मात्र 192 रन बनायें हैं.

आईपीएल 9 का दौरान भी धोनी अपना जलवा दिखाने में पूरी तरह से नाकाम रहे है, धोनी की कप्तानी वाली टीम राइजिंग पुणे सुपरजायट्स की टीम आईपीएल 9 में 7वे पायदान पर रही थी.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.