विडियो: हार्दिक पंड्या की गेंद से चोटिल होकर बाहर हुआ श्रीलंकाई बल्लेबाज, अस्पताल में एडमिट 1
Sri Lanka's Lasith Malinga (L) reacts as he walks off the field with team mates after they lost their Cricket World Cup quarter-final match against South Africa at the Sydney Cricket Ground (SCG) March 18, 2015. REUTERS/Jason Reed (AUSTRALIA - Tags: SPORT CRICKET)

भारतीय टीम ने shश्रीलंका के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की नजरें पांच मैचों की सीरीज अपने नाम करने पर हैं. दूसरी ओर मेजबान श्रीलंकाई टीम प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से खेल रही है. विराट कोहली एंड कंपनी ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है और यह मैच जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी.

उधर श्रीलंका टीम का चोटें पीछा नही छोड़ रही हैं. अब नई चोट लगी है श्रीलंका टीम के बल्लेबाज दिनेश चंदिमल को जिन्हें पंड्या की गेंद सीधे हाथ में आकर लगी. अब वह पूरी सीरीज से बाहर हो गये हैं.

Advertisment
Advertisment

पंड्या ने किया एयरलाइन फ्रैक्चर-

https://twitter.com/FaizalKhan4201/status/901790254713061376

दिनेश चंदिमल जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हार्दिक पंड्या लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे. इसी दौरान एक गेंद उनके सीधे बैक हैण्ड के अंगूठे में आकर लगी. उस हाथ पर ग्लब्स का सुरक्षा कवर नही होता, इसलिए वह तुरंत बल्ला छोड़ बैठ गये. बाद में खबर आई कि उन्हें एयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है. जिस वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो गये. यह श्रीलंका खेमे के लिए बहुत बुरी खबर है.

चोंट और विकेट दोनों पंड्या के नाम-

Advertisment
Advertisment

विडियो: हार्दिक पंड्या की गेंद से चोटिल होकर बाहर हुआ श्रीलंकाई बल्लेबाज, अस्पताल में एडमिट 2

हार्दिक पंड्या लगातार बाउंसर मार रहे थे. एक गेंद उनके अनूठे पर आ लगी, जिसके बाद वह मुश्किल से दुबारा खेलना शुरू कर पाए. लेकिन पारी के 26वें ओवर में हार्दिक पंड्या टीम के लिए अहम सफलता लेकर आए जब उन्‍होंने चंदीमल (36 रन, 71 गेंद, चार चौके) को स्‍क्‍वेयर लेग पर बुमराह के हाथों कैच कराया. इस तरह पंड्या दिनेश चंदिमल के लिए किसी काल  की तरह रहे.

श्रीलंका ने दिया है 218 का टारगेट-

विडियो: हार्दिक पंड्या की गेंद से चोटिल होकर बाहर हुआ श्रीलंकाई बल्लेबाज, अस्पताल में एडमिट 3

श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 218 रनों का टारगेट रखा है. मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 217 रन बनाए. श्रीलंकाई पारी में लाहिरू थिरिमाने ने सर्वाधिक 80 रन बनाए.

उन्होंने दिनेश चांडीमल के साथ 72 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेजी से 5 विकेट निकाले. हार्दिक पंड्या, केदार जाधव और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट गए.

चोटिल हो बाहर हुए चंडीमल

हार्दिक पांड्या की गेंद से चोटिल होने के बाद चंडीमल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है, हालाँकि अभी तक डॉक्टर की कोई रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन चोट गंभीर नहीं है, फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिनेश चंडीमल अब दुसरे पारी में मैदान पर नहीं दिखाई देंगे, अब श्रीलंकाई टीम चंडीमल की जगह दुसरे खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतर चुकी है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...