भारत से पहले टेस्ट में हारने के बाद कप्तान चंदिमल ने आईसीसी से कर डाली ये नियम बदलने की मांग 1

श्रीलंका टीम भारत के साथ अपने पहले टेस्ट में 304 रन से हार गयी. और भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. इस मैच में श्रीलंकाई टीम अपने नियमित कप्तान के बिना उतरी थी. दिनेश चंदिमल इस मैच में बीमारी के कारण नही खेल सके थे. उनकी जगह रंगना हेराथ ने कप्तानी की थी. श्रीलंका को इस मैच में टेस्ट के पहले दिन एसला गुनारत्ने के रूप में बड़ा झटका लगा था. जो स्लिप पर कैच लेने के लिए जैसे ही लपके गेंद उनके चोटिल अंगूठे पर आ लगी और वो चोटिल होकर बाहर हो गये. बाद में पता लगा कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है. इस कारण उनके स्थान पर पूरे पांच दिन दूसरे खिलाड़ी ने फील्डिंग की मगर वह आईसीसी के नियमो के कारण बल्लेबाजी नही कर सका. चन्दिमल इसी बात से नाराज हैं.

नियमो में बदलाव की मांग की-

Advertisment
Advertisment

भारत से पहले टेस्ट में हारने के बाद कप्तान चंदिमल ने आईसीसी से कर डाली ये नियम बदलने की मांग 2

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंदिमल ने आईसीसी से अनुरोध किया है कि यदि कोई खिलाड़ी पहले हाल्फ में चोटिल होकर टेस्ट से बाहर हो जाए तो उसके स्थान पर शामिल किए गये खिलाड़ी को बैटिंग और बॉलिंग करने को दिया जाए. चंदिमल के अनुसार- एसला गुणरत्ने के बाहर हो जाने पर श्रीलंका को बहुत बड़ा नुकसान हुआ और यह हार का बहुत बड़ा कारण बना, क्योंकि उनके स्थान पर आया हुआ खिलाड़ी बैटिंग नही कर पाया और श्रीलंका के जब आठ विकेट थे तभी उसे हारा हुआ करार दिया गया. इस भारतीय क्रिकेटर ने सरफराज के पिता नौशाद को मारा था ताना और उसके 6 साल बाद ही पिता के सम्मान के लिए क्रिकेटर बना सरफराज

सभी देश दे साथ, तो बने बात-

भारत से पहले टेस्ट में हारने के बाद कप्तान चंदिमल ने आईसीसी से कर डाली ये नियम बदलने की मांग 3

Advertisment
Advertisment

कप्तान गुनारत्ने ने कहा कि समिति को इस बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि जब कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो यह दूसरी टीम के लिए फायदे की बात होती है. लेकिन  यह किसी भी टीम के साथ हो सकता है. इस लिए इस बात पर सभी देशों को एक मत होना चाहिए. भारत के सबसे सफल कप्तान बनने से सिर्फ 1 कदम दूर है भारतीय कप्तान विराट कोहली

स्टैंड से बैठ कर बढ़ाया हौसला-

भारत से पहले टेस्ट में हारने के बाद कप्तान चंदिमल ने आईसीसी से कर डाली ये नियम बदलने की मांग 4

हालांकि, टूटे अंगूठे के ऑपरेशन के बाद गुणरत्ने को नवलोक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वह स्टैण्ड से टीम को अपना समर्थन देने के लिए मैदान में मौजूद थे. श्रीलंका ने पहले ही दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन नुवान प्रदीप को पहले ही गंवा दिया है. चोटों की बढ़ती सूची लायंस के लिए एक बड़ी चिंता है क्योंकि वे पहले से ही सीरीज में पीछे हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...