न्यूजीलैंड के क्रिक्के खिलाड़ी लू विन्सेंट ने लन्दन के एक अदालत में कहा, है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया उन चार लोगों में शामिल थे जो आईसीएल के दौरान मैच फिक्सिंग किया करते थे| क्रिस केयंर्स के झूठी गवाही देने के मामले में विसेंट ने स्वीकार किया कि वो अपने सीनियर खिलाड़ियों के कहने पर मैच फिक्सिंग में शामिल रहे|

विसेंट ने सुनवाई के दौरान न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी डेरेल टाफी और भारत के क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश मोंगिया का नाम लिया| विसेंट ने कहा, कि वो उस समय मानसिक समस्या और अवसाद का शिकार बने हुए थे और उनको मैच फिक्सिंग के गैंग में शामिल हो कर काफी सुकून मिल रहा था|

Advertisment
Advertisment

 

भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने विसेंट द्वारा लगाये गए आरोप से इनकार किये हैं| उन्होंने कहा, कि वो किसी भी तरह के मैच फिक्सिंग मामले में शामिल नहीं रहे हैं| उसने कहा, कि मैं चंडीगढ़ लायंस की तरफ से खेल जरुर रहा था लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि न्यूजीलैंड खिलाड़ी विसेंट और केयंर्स क्या कर रहे हैं| इन दोनों ने मुझ पर गलत आरोप लगाये हैं|

दिनेश मोंगिया ने अपने 6 साल के इंटरनेशनल करियर के दौरान भारत की ओर से 57 वनडेइंटरनेशनल और एक टी-20 मैच खेले थे| वह 2003 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य भी रहे|मोंगिया को 2008 सत्र के दौरान आईसीएल ने अनुशासनात्मक कारणों से निलंबितकर दिया था जिनका खुलासा नहीं किया गया| पंजाब का बाएं हाथ का यह बल्लेबाजहालांकि इसके बाद क्रिकेट से हमेशा के लिए बाहर हो गया क्योंकि बीसीसीआई नेसभी खिलाड़ियों के वापस लौटने के समय उन्हें माफी नहीं दिया था|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...