पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डर्क नानेस ने की उमेश यादव की तारिफ 1
Australian cricketer Dirk Nannes celebrates the wicket of Sri Lankan cricketer Sanath Jayasuriya in the ICC Twenty20 World Cup Super 8 match between Australia and Sri Lanka at the Kensington Oval in Bridgetown, Barbados on May 9, 2010. Australia won the match by 81 runs. AFP PHOTO/ Indranil MUKHERJEE

अॉस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डर्क नानेस काफी तेज गेंदबाज थे और बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करते थे. हेजल कीच से शादी के बाद एक बार फिर युवी की जिन्दगी में लौटी किम शर्मा, पता चलते ही हेजल ने दिखाया अपना रौद्र रूप

डर्क नानेस ने अब पैट कमिन्स को लेकर बात कहीं हैं, जिसमे उन्होंने कहा, कि “पैट कमिन्स ने गेंदबाजी में काफी कुछ नया किया हैं. कमिन्स ने क्रीज का बेहतरीन इस्तेमाल किया और उन्होंने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया.”

Advertisment
Advertisment

डर्क नानेस ने कहा, कि “पैट कमिन्स ने काफी शॉर्ट गेंदें डाली और काफी ओवर की गेंदबाजी की. पैट कमिन्स काफी फिट और मजबूत नजर आए.” IPL 10: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज़, तीन भारतीय खिलाड़ी भी हैं सूची में शामिल

डर्क नानेस पैट कमिन्स को मिचेल स्टार्क के साथ गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, कि “एक लेफ्टी गेंदबाज और एक राईटी गेंदबाज जो दोनों काफी तेज गेंदबाज हैं उनको एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखने में मज़ा आयेगा.”

“मुझे मिचेल स्टार्क के फिटनेस की काफी चिंता हैं और जिस तरह से वे नयी और पुरानी दोनों गेंदों से बेहतरीन स्विंग कराते हैं वो शानदार हैं.” अश्विन का जिक्र भी नहीं और रविन्द्र जडेजा की तारीफ़ करते हुए नहीं थके कप्तान विराट कोहली

Advertisment
Advertisment
डर्क नानेस ने उमेश यादव को लेकर कहा, कि
“मैनें उमेश यादव के साथ आईपीएल में खेला हैं. उमेश यादव की एक्शन में अब काफी सुधार आया हैं और उनकी एक्शन काफी शानदार हैं. अब वे एक लाइन से गेंदबाजी करते हैं जिससे उनको काफी सफलता मिली हैं.”

sagar mhatre

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...