15 साल बाद सौरव गांगुली की पत्नी ने बताया कैसा हुआ उस दिन महसूस जब गांगुली ने उतारी लॉर्ड्स में टी-शर्ट 1

भारतीय क्रिकेट का इतिहास बहुत लंबा है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने बुलंदियों को छुआ. बुलंदियों को छूते हुए कुछ ऐसे लम्हे आए जो हमेशा के लिए क्रिकेट प्रेमियों की नजरों में अमर हो गये. ऐसा ही एक नजारा है 13 जुलाई 2002 का लॉर्ड्स के मैदान का.

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में भारत की उस ऐतिहासिक जीत पर जहां दुनिया अचरज में थी वहीं सौरव गांगुली ने जीत का जश्न शर्ट उतार कर मना उस जीत को हमेशा के लिए यादगार कर दिया था. अब उसी जीत पर उनकी पत्नी डोन गांगुली ने पहली बार एक बयान दिया है, जो बेहद ख़ास है.

Advertisment
Advertisment

कभी न भूलने वाला था वह पल-

15 साल बाद सौरव गांगुली की पत्नी ने बताया कैसा हुआ उस दिन महसूस जब गांगुली ने उतारी लॉर्ड्स में टी-शर्ट 2

13, जुलाई 2002 को सौरव गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में इंग्लैंड को मात दी थी. भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर नेटवेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. उतार चढ़ाव और सांसे रोक देने वाले फाइनल में भारत ने 326 के विशाल लक्ष्य को 8 विकेट खोकर हासिल किया था. 15 साल पहले खेले गए इस मैच में भारतीय क्रिकेट को कई नए हीरो मिले थे, जिसमें युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और जहीर खान हीरो बनकर उभरे थे.

जीत के बाद टीम के कप्तान सौरव गांगुली  ने अपनी टीशर्त उतार हवा में लहराई थी. जिसकी चर्चा आज भी होती है.

Advertisment
Advertisment

हर लड़की को पसंद आया था सौरव का वह अंदाज-

 

 

इंडिया टुडे के एक ख़ास कार्यक्रम इंडिया टुडे कान्क्लेव ईस्ट 2017 में में मशहूर नृत्यान्गना डोना गांगुली और सौरव गांगुली पहुंचे. इस कार्यक्रम में डोना गांगुली ने बताया कि जब लॉर्ड्स के मैदान में सौरव ने अपनी टी-शर्ट निकाली थी, तो उन्हें कैसा लगा था. डोना ने बताया कि सौरव का वह अंदाज किसी भी लड़की की तरह मुझे भी बेहद अच्छा लगा था

ऐसा मौका हमेशा नही आता-

15 साल बाद सौरव गांगुली की पत्नी ने बताया कैसा हुआ उस दिन महसूस जब गांगुली ने उतारी लॉर्ड्स में टी-शर्ट 3

बकौल डोना ”सौरव हमेशा से अपने ही अंदाज में नियमों को तोड़ते रहे हैं. उन्होंने पहले भी कई बार कहा था कि मैंने किया नहीं वो खुद-ब-खुद हो गया. लेकिन जो भी था वो शानदार था, जीत के जश्न में उनका(सौरव का) ऐसा करना मुझे पसंद आया,सिर्फ मुझे ही नहीं हर किसी को पसंद आया. वो ऐसा पल था जो सिर्फ एक बार आता है.”

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...