क्रिकेट के कटप्पा कहे जाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ''बाहुबली" धोनी को बना चुका है आईपीएल का चैंपियन 1

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ डग बोलिंजर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ऑस्ट्रेलिया इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपने करियर में ए 12 टेस्ट, 39 वन-डे और 9 टी20 मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के तीनों फोर्मेट में 121 विकेट हासिल किये है.

‘क्रिकेट का कटप्पा कहा जाता था 

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के कटप्पा कहे जाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ''बाहुबली" धोनी को बना चुका है आईपीएल का चैंपियन 2

बोलिंजर क्रिकेट में अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ अपनी लुक्स की वजह से भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध थे. उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वाइरल हुई थी कि जिसमे वो बाहुबली फिल्म के किरदार कटप्पा जैसे लग रहे थे, इसके बाद कई  बोलिंजर को ‘क्रिकेट का कटप्पा’ कहने लगे थे.

न्यू साउथ वेल्स के साथ शुरू किया था करियर 

क्रिकेट के कटप्पा कहे जाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ''बाहुबली" धोनी को बना चुका है आईपीएल का चैंपियन 3

Advertisment
Advertisment

उन्होंने 2002-03 में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट का डेब्यू किया था, जिसकेबाद वो क्रिकेट की शुरुआत से लेकर संन्यास लेने तक वह इस टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे. वही अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 124 प्रथम श्रेणी मैचों में 411 विकेट हासिल किये है. वही 134 वन-डे में 203 विकेट लिए है. इसके अलावा 129 टी20 मैचों में 139 विकेट हासिल किये है.

ये सफ़र काफी यादगार रहा है 

क्रिकेट के कटप्पा कहे जाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ''बाहुबली" धोनी को बना चुका है आईपीएल का चैंपियन 4

वही अपने करियर को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ा अप्रशिक्षित था, जिससे क्रिकेट में काफी अच्छा मौका मिला था.  न्यू साउथ वेल्स में मेरे पहले कप्तान स्टीव वाँ थे, जो अविश्वसनीय था. मैंने कुछ बहुत ही दिग्गज कप्तानों के नेतृत्व में खेला, जिसमें वॉ, माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग जैसे बड़े नाम शामिल हैं. एससीजी के साथ 15 से 16 सीजन तक खेलना शानदार है. मेरा सफर शानदार रहा.”

उन्होंने आगे कहा, ‘इस दौरान मेरी कई लोगों से मुलाकात हुई और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के अपने सपने को पूरा किया. क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के सभी लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने इस सुनहरे सफर में मेरा साथ दिया. अब मेरी जिंदगी के आगे का समय पत्नी तेगन और मेरे बच्चों स्काइप व लियाम के लिए होगा. मैं आज जो कुछ भी हूं, वो इन्हीं की बदौलत हूं.’