न्यूज़ीलैण्ड के दिग्गज गेंदबाज़ को शराब पीने और सड़क नियमों को तोड़ने पर हुई अनोखी सजा 1

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल शराब पीकर गाड़ी चलाने को दोषी पाए जाने के बाद उन्हें  इसके लिए 100 घंटे सामाजिक सेवा की सजा दी गई है। इसके साथ-साथ ब्रेसवेल को अब एक साल तक गाड़ी चलाने का मौका नहीं मिलेगा.

बेहद दिलचस्प कारण बताया हैं 

Advertisment
Advertisment

इस आरोप पर डग ब्रेसवेल ने कहा कि उनके पालतू तोते की मौत हो गए थी, जिस वजह से उन्होंने शराब पी कर कार चलाई थी.

सचिन अ बिलियन ड्रीम के इंतजार में है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, था सचिन के बेहद करीब लेकिन सचिन ने प्रीमीयर में नहीं भेजा निमंत्रण

पालतू तोते को देखने के लिए चलाई थी शराब पी कर कार 

उन्होंने ने अपने बयान में कहा हैं कि उनके पालतू तोते कोकाटू को कुत्तों ने मार डाला था . जिसकी खबर सुनते ही उन्हें मज़बूरी में कार चला कर घर वापस आना पड़ा था. इससे पहले भी मार्च में भी डग ब्रेसवेल पर भी शराब पी कर कार चलने के कारण जुर्माना लगा था. उस समय उनके खून में शराब की मात्रा तय सीमा से तीन गुना अधिक पाई गई थी.

Advertisment
Advertisment

डग ब्रेसवेल ने वकील ने भी दी थी यही दलील 

ब्रेसवेल के वकील ने कोर्ट  में दलील दी थी कि वो के प्रोग्राम में थे तभी उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें फ़ोन कर के बताया कि उनके तोते कोकाटू को कुत्तों ने मार डाला हैं. जिसके बाद वो परेशान हो कर घर वापस आ रहें थे.

विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

कोर्ट नहीं मानी किसी भी तरह की दलील 

इस मामले में कोर्ट ने ब्रेसवेल की इस दलील पर ज्यादा ध्यान न देते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार और न्यूजीलैंड क्रिकेट को शर्मिंदा किया है। जिसके बाद उन्हें  100 घंटे सामाजिक सेवा की सजा दी जाती है, हांलकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ब्रेसवेल पर कोई अतिरिक्त पेनल्टी लगाने से इनकार कर दिया है.

इससे पहले भी आ चुके हैं विवादों में 

न्यूज़ीलैण्ड के तेज़ गेंदबाज़ डग ब्रेसवेल को इससे पहले 2008 और 2010 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस पकड़ चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें साल 2012 में  कीवी बल्लेबाज जेसी राइडर के साथ बार के बाहर शराब पीकर हंगामा करने के बाद उन पर एक मैच प्रतिबंध लगा दिया था .

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सजा के बाद क्या डग ब्रेसवेल अपनी हरकतों में सुधार करते हैं या नही .