क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने चेन्नई में अपने 35 वे सेंकडे का सपना देखा था और इस को उसने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पूरा किया था . सचिन ने यहाँ दिल्ली को अपने लिए विशेष स्थान बताते हुआ कहा ,” दिल्ली का मेरी जिंदगी में एक खास स्थान है . मैं पहली बार जब कप्तान बना था तब मैं अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध दिल्ली में ही जीत हांसिल किया था

सचिन ने कहा ,” साल 2005 की बात है दिसम्बर में श्रीलंका विरुद्ध चेन्नई में टेस्ट मैच बारिश कारण ड्रा हो गया था . उस दौरान जब मैं सो रहा था की तब मुझे सपना आया की मैं अपना 35 वा टेस्ट संकडे दिल्ली में बनाया है . और यह सपना सही साबित हुआ . हम अगला टेस्ट श्रीलंका विरुद्ध दिल्ली में ही खेला और मैं इस मैच में सेंकड़ा बना दिया था

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...