पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी-20, वनडे और टेस्ट मैच के सीरीज की हुई घोषणा 1
West Indian cricketer Denesh Ramdin (R) and Kemar Roach (L) celebrate after winning the 2013 ICC Champions Trophy cricket match between Pakistan and West Indies at The Oval cricket ground in London on June 7, 2013. AFP PHOTO / CARL COURT == RESTRICTED TO EDITORIAL USE == (Photo credit should read CARL COURT/AFP/Getty Images)

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने यूएई में सितंबर और अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की घोषणा की हैं. इस दौरे पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी ट्वेंटी, 3 वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इस सीरीज की सबसे महत्वपूर्ण बात ये हैं, कि, दुबई में होने वाला टेस्ट मैच डे नाइट टेस्ट मैच होगा.

यह भी पढ़े: युवराज के प्रसंशको के लिए एक और बुरी खबर

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज इस दौरे की शुरूआत इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के टीम के खिलाफ करेगी. फिर 23 और 24 सितंबर को पहले 2 टी ट्वेंटी मैच दुबई में खेले जाएंगे. और तीसरा टी ट्वेंटी मैच 27 सितंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा.

वनडे सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर को शारजा में होगा. दुसरा वनडे भी शारजा में ही होगा. तो तीसरा वनडे अबु धाबी में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम शारजा में पाकिस्तान एकादश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट खेलेगी.

यह भी पढ़े: सबसे ज्यादा समय तक टेस्ट में नंबर 1 रैंकिंग पर रहने वाले टॉप 5 टीमें

वेस्टइंडीज टीम को पीसीबी ने डे नाइट टेस्ट खेलने का अॉफर दिया था, और वेस्टइंडीज बोर्ड ने उसका स्विकार किया. इस सीरीज के बाद पाकिस्तानी टीम दिसंबर में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में डे नाइट टेस्ट खेलेगी.

Advertisment
Advertisment

सीरीज का पहला टेस्ट डे नाइट होगा, जो दुबई में खेला जाएगा. दुसरा टेस्ट अबु धाबी तो तीसरा टेस्ट शारजा में खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: अमेरिका में होने वाले टी-20 सीरिज से भारत और वेस्टइंडीज के पास टी-20 की नम्बर 1 टीम बनने का मौका

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज कार्यक्रम:

पहला टी ट्वेंटी: 23 सितंबर: दुबई में

दुसरा टी ट्वेंटी: 24 सितंबर: दुबई में

तीसरा टी ट्वेंटी: 27 सितंबर: अबु धाबी में

पहला वनडे: 30 सितंबर: शारजा में

दुसरा वनडे: 2 अक्टूबर : शारजा में

तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर: अबु धाबी में

पहला टेस्ट: 13 से 17 अक्टूबर: दुबई में डे नाइट टेस्ट

दुसरा टेस्ट: 21 से 25 अक्टूबर: अबु धाबी में

तीसरा टेस्ट: 30 अक्टूबर से 3 नवंबर: शारजा में

sagar mhatre

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...