ईडन गाॅर्डन में कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, जाने आँकड़ो के आधार पर कौन बन सकता है विजेता 1

मेहमान आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच गुरूवार, 21 सिंतम्बर को भारत के खिलाफ खेलना है। कलकत्ता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच में जहां मेजबान टीम इण्डिया लक्ष्य 2-0 से बढ़त बनाना है तो वहीं आॅस्ट्रेलिया टीम वापसी करते हए सीरीज में बराबरी पर लाना चाहेगी।

हालांकि अगर ईडन गार्डन स्टेडियम के रिकाॅर्ड पर बात की जाए तो मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम ने अभी तक खेेले दोनों अर्न्तराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज की हुयी है, जिसके कारण वह अगले वनडे मैच मेंं जीत हासिल कर इस मैदान पर अपनी अजेय बढ़त बनना चाहेगी।

Advertisment
Advertisment

साल 1987 में मेहमान टीम ने दी थी मात-

ईडन गाॅर्डन में कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, जाने आँकड़ो के आधार पर कौन बन सकता है विजेता 2

साल 1987 में खेले गए विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया टीम ने पहली बार अपना विश्वकप जीता था। इंग्लैड के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया टीम ने जबरदस्त गेेदबाजी करते हुए जीत हासिल की थी।

खेले गए इस मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित ओवरो के मैच में 5 विकेट खोकर 253 रन बनाएं, जिसके जवाब में इंग्लैडं की टीम सिर्फ 246 रन ही बना सकी और आॅस्ट्रेलिया टीम ने पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया।

Advertisment
Advertisment

टीम इण्डिया को भी दे चुका है मात-

ईडन गाॅर्डन में कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, जाने आँकड़ो के आधार पर कौन बन सकता है विजेता 3

14 साल पहले साल 2003 में खेले गए मुकाबले में मेहमान आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेजबान भारत के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 37 रनों से जीत हासिल की थी।

टीवीएस कप नाम से इस टूर्नामेंट मे्ं आॅस्ट्रलिया टीम ने पहली बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 235 रन बनाये, जिसके जवाब में मेजबान टीम इण्डिया मात्र 198 रनों पर ही 41.5 ओवरों मे सिमट गयी। खेले गए इस मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया टीम की कमान रिकी पोटिंग के हाथों में थी, वहीं भारत की तरफ से कप्तानी राहुल द्रविड़ कर रहे थे।

आगामी वनडे मैच में दिखेगा रोमांचक मुकाबले-

ईडन गाॅर्डन में कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, जाने आँकड़ो के आधार पर कौन बन सकता है विजेता 4

5 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरा मुकाबले में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बनाने के बाद कलकत्ता के ईडन गाॅर्डन के क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी, जहां पर मेहमान आॅस्ट्रेलिया के खिलााफ सीरीज में लगातार दूसरा जीत दर्ज करना चाहेगी।

हालांकि अगर भारत के हालिया फाॅर्म को देखा जाए, तो अपने श्रीलंका के दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 के सभी नौ मुकाबले में एक तरफा जीत हासिल करते हुए श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने वाली टीम इण्डिया को आगामी वनडे में जीत हासिल करने में कोई खास परेशानी नहीं साबित होगी।

ईडन गाॅर्डन में कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, जाने आँकड़ो के आधार पर कौन बन सकता है विजेता 5