लॉर्ड्स की तरह ईडन में भी बजेगी घंटी 1

कोलकाता, 30 जुलाई (आईएएनएस)| क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान की तर्ज पर ऐतिहासिक मैदानों में शुमार भारत के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में भी घंटी लगाई जाएगी।

इस बात की घोषणा बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को की।

Advertisment
Advertisment

लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर गेंदबाजों की गैलरी के बाहर एक घंटी लटकी है जिसे मैच की शुरुआत के समय बजाया जाता है।

उस घंटी को बजाने के लिए आमंत्रण मिलना काफी सम्मान की बात मानी जाती है और गांगुली को 2014 में यह सौभाग्य हासिल हुआ था।

भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार गांगुली ने संवाददाता सम्मेलन में बताया,

“हां, हम इस तरह की घंटी ईडन में लगाने जा रहे हैं। हर सुबह यह दोनों टीमों के किसी खिलाड़ी या किसी पूर्व खिलाड़ी द्वारा बजाई जाएगी। यह घंटी आयात की जाएगी और सितंबर में यहां लगाई जाएगी।”

स्टेडियम में फैन जोन भी बनाया जाएगा जहां बच्चे खेल सकें और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकें। इसकी शुरुआत सिंतबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच से होगी।

Advertisment
Advertisment