अपने घरेलू मैदान पर सम्मानित किए जायेंगे सौरव गांगुली 1

भारतीय पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, सौरव गांगुली, के नाम से भारत के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन पर उनके नाम का स्टैंड बनाया जायेगा. ईडन गार्डन के मैदान में 6 नए स्टैंड बनाने की अनुमति मिल गयी है. कटक वनडे : मैच रिकार्ड्स : युवराज और धोनी की जोड़ी ने की मैदान पर रिकार्ड्स की बारिश

बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी ने बताया,

Advertisment
Advertisment

“ईडन गार्डन के मैदान पर 6 नए स्टैंड बनाये जायेंगे. जिसमें सौरव गांगुली और लेट जगमोहन डालमिया के नाम भी स्टैंड बनाया जायेगा. इनके साथ बाकी के 4 स्टैंड पूर्व क्रिकेटर्स के नाम पर होंगे. उनमे शामिल है- पंकज रॉय, बीएन दत्त, एएन घोश और एस आचार्य.”

बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी ने आगे कहा, “हमें यह अनुमति अभी मिली है और हम जल्द ही इसपर काम चालू करेंगे.”   

बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी ने आगे बताया,

“हमने यह स्टैंड बनाने के बारे में बहुत पहले ही सोचा था, लेकिन ईडन गार्डन के मैदान के पास में सेना का मैदान होने की वजह से हमें यह अनुमति नहीं मिल पाई थी. यह स्टैंड बनाने के लिए सेना के अधिकारी की अनुमति मिलना बहुत जरुरी है और अब हमें वह अनुमति मिल चुकी है.”

सौरव गांगुली ने भारत की तरफ़ से खेलते हुये 113 टेस्ट और 311 वन डे मैच खेले है. सौरव गांगुली ने टेस्ट मैचों में 7212 रन और वन डे मैचों में 11363 रन बनाये है. विराट कोहली के कोच ने खोला विराट की फिटनेस का राज़, सफल होने के लिए अपनी सबसे पसंदीदा का किया त्याग

Advertisment
Advertisment

अभी चल रही भारत और इंग्लैंड के बीच की वन डे सीरीज का तीसरा मैच भी ईडन गार्डन पर ही खेला जायेगा. हालाँकि, इस 3 मैचों की वन डे सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर भारत ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे वन डे के दौरान ईडन गार्डन में महेंद्र सिंह धोनी को सम्मानित किया जायेगा.