कोलकाता वनडे से पहले स्मिथ ने किया पिच का निरीक्षण, लेकिन गांगुली पर लगा दिए ये आरोप 1

कोलकाता, 20 सितम्बर;आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की विकेट पर जितनी घास है, इससे पहले इतनी घास भारत की किसी भी पिच पर नहीं देखी। पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद आस्ट्रेलिया की टीम दूसरे मैच में यहां गुरुवार को भारत के खिलाफ सीरीज बराबर करने के मकसद से उतरेगी।

कोलकाता वनडे से पहले स्मिथ ने किया पिच का निरीक्षण, लेकिन गांगुली पर लगा दिए ये आरोप 2

Advertisment
Advertisment

पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण ईडन की पिच को ढक कर रखा गया है। बुधवार को थोड़ी देर के लिए कवर हटाए गए थे, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें वापस विकेट पर डाल दिया गया।

कोलकाता वनडे से पहले स्मिथ ने किया पिच का निरीक्षण, लेकिन गांगुली पर लगा दिए ये आरोप 3
Chennai: India’s MS Dhoni and Hardik Pandya run between the wickets during the first India-Australia One Day International (ODI) cricket match being played at the M A Chidhambaram stadium in Chennai on Sunday. PTI Photo by R Senthil Kumar(PTI9_17_2017_000132B)

स्मिथ ने बुधवार सुबह पिच को देखा था। जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “उस पर कुछ घास है। विकेट पर जितनी घास है, उतनी मैंने शायद हाल के समय में कभी भारत में किसी पिच पर नहीं देखी।”

स्मिथ ने कहा कि वह गुरुवार सुबह विकेट देखने के बाद ही अंतिम एकादश का चयन करेंगे।

कोलकाता वनडे से पहले स्मिथ ने किया पिच का निरीक्षण, लेकिन गांगुली पर लगा दिए ये आरोप 4

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “विकेट थोड़ी बहुत टूटी हुई है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कुछ ज्यादा प्रभाव डालेगी। ऐसा लग रहा है कि विकेट उपयोग में ली गई है। मुझे नहीं पता की उस पर कौन सा मैच खेला गया है। मैं एक बार फिर कल (गुरुवार को) विकेट को देखूंगा। देखते हैं मौसम क्या गुल खिलाता है। सुबह क्या पता विकेट में कुछ बदलाव हो और हो सकता है वो घास कम कर दें। इन सबकी जांच के बाद ही अंतिम एकादश का चयन किया जाएगा।”

कोलकाता वनडे से पहले स्मिथ ने किया पिच का निरीक्षण, लेकिन गांगुली पर लगा दिए ये आरोप 5

कोलकाता वनडे से पहले स्मिथ ने किया पिच का निरीक्षण, लेकिन गांगुली पर लगा दिए ये आरोप 4

स्मिथ का मानना है कि यहां आकर अभ्यास न कर पाना समस्या नहीं है।

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इससे कोई असर पड़ेगा। हम जब से भारत में हैं, टीम लगातार कड़ी मेहनत कर रही है। हमने कुछ दिनों पहले ही मैच खेला है। इसलिए टीम अच्छी स्थिति में है। हम खेलने को तैयार हैं।”