भारत यू-19 से सामना करने के लिए इंग्लैंड यू-19 की टीम हुई तैयार, ये दो अलग-अगल कप्तान करेंगे कप्तानी 1

इंग्लैंड  क्रिकेट अंडर-19 की टीम अब भारत के दौरे पर आएगी। इंग्लैंड ए के साथ भारत ए एक चार दिवसीय मैच खेलेगी और साथ ही एक वनडे सीरीज में भी शिरकत करेगी। भारतीय अंडर-19 टीम के कोच के रूप में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी दो साल बढ़ा दिया है। अब ऐसे में भारत ए की टीम राहुल द्रविड़ के मार्ग दर्शन में ही खेलेगी। वहीं भारत ए के साथ होने वाली इस सीरीज को लेकर इंग्लैंड की अंडर-19 टीम का चयन कर दिया गया है।

भारत यू-19 से सामना करने के लिए इंग्लैंड यू-19 की टीम हुई तैयार, ये दो अलग-अगल कप्तान करेंगे कप्तानी 2

Advertisment
Advertisment

भारत ए से होने वाली सीरीज को लेकर इंग्लैंड ए टीम की हुई घोषणा

भारत ए के खिलाफ होने वाले अगले गर्मी के सीजन के दौरे को लेकर इंग्लैंड की ए की घोषणा कर दी है जिसमें मिडिलसेक्स के बल्लेबाज मार्क होल्डन को चार दिवसीय मैच के लिए कप्तानी दी गई है वहीं वनडे सीरीज के लिए यॉर्कशायर के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को कप्तान बनाया गया है।  मिडिलसेक्स के बल्लेबाज मार्क होल्डन को आखिरी बार की गर्मी के सीजन में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई  थी। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जायेंगे राहुल द्रविड़, वजह काफी चौकाने वाली

भारत यू-19 से सामना करने के लिए इंग्लैंड यू-19 की टीम हुई तैयार, ये दो अलग-अगल कप्तान करेंगे कप्तानी 3

इंग्लैंड ए के मुख्य कोच ने अपने युवा कप्तानों को लेकर दी प्रतिक्रिया

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड ए टीम की घोषणा के बाद उनके मुख्य कोच एंडी हैरी ने इसको लेकर कहा कि “हमें इस सीजन की शुरूआत में भारत के शानदार दौरे के लिए जाना है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को अलग-अलग फॉर्मेट के लिए कप्तानी दी गई है। इन दोनों खिलाड़ियों को लाल गेंद और सफेद गेंद के क्रिकेट से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इसी सीरीज के बाद वापस से हमारे यहां होने वाली सीरीज को लेकर हमें परिस्थितियों से तालमेल बैठाने का मौका मिलेगा। “

भारत यू-19 से सामना करने के लिए इंग्लैंड यू-19 की टीम हुई तैयार, ये दो अलग-अगल कप्तान करेंगे कप्तानी 4

आईसीसी अंडर-19 विश्वकप को ध्यान में रखकर चुनी टीम

इसके साथ ही मुख्य कोच एंडी हैरी ने कहा कि हमारे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ि्यों को इससे काफी कुछ अलग करने का मौैका मिलेगा।  अगले साल की शुरूआत में ही न्यूजीलैंड में आईसीसी अंडर-19 विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है। इसको देखते हुए इस टीम में जो खिलाड़ी योग्य है उसे जगह दी गई है। ये टीम रॉयल लंदन वनडे कप की सीरीज में खेलेगी। लेकिन ये सीरीज अपने अधिकारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अंडर-19 के शानदार खिलाड़ी इस समय सीजन का आनंद लेंगे।”खुल गया राज कप्तान जो रूट के कहने पर ही मिला गैरी बैलेंस को इंग्लैंड टीम में जगह, दिग्गजों ने की आलोचना

टीम इस प्रकार है-

चार दिवसीय सीरीज के लिए– मैक्स होल्डन( कप्तान), लियाम बैंक्स, जॉर्ज बारलेट, हैरी ब्रूक, हैनरी ब्रूक्स, बेन ग्रीन, विल जैक्स, जॉर्ज पैनेयी, रेयान पटेल, लियाम पैटरसन, मैट पोट्स, ओली रॉबिनसन, हैरी स्वीनडेल्स, जोश टोंग्यू, अमर वरदी

भारत यू-19 से सामना करने के लिए इंग्लैंड यू-19 की टीम हुई तैयार, ये दो अलग-अगल कप्तान करेंगे कप्तानी 5

पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए-  हैरी ब्रूक(कप्तान), लियाम बैंक्स, टॉम बोनेटोन, हैनकरी ब्रूक्स, एडम फिंच, एल्फी ग्लीडेल, विल जैक्स, टॉम लैम्मनबी, फेलिक्स ओरगन,लियाम पैटरसन, जैक प्लॉम, मैट पोट्स, हमीदुल्लाह कादरी, ओली रॉबिनसन, लियाम ट्रेवसकीस