भारत के खिलाफ जीतना है तो इंग्लैंड को बल्लेबाजी सुधारनी होगी : वॉन 1

लंदन, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि अगर उनकी टीम ने बल्लेबाजी में सुधार नहीं किया, तो भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।

इंग्लैंड ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 22 रनों से जीत दर्ज की। भारत के खिलाफ इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत नौ नवम्बर से करेगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट चयन समिति में एश्वेल प्रिंस का स्थान लेंगे कोबोशियाना

बीबीसी रेडियो-5 लाइव को दिए बयान में वॉन ने कहा,

“इंग्लिश टीम बांग्लादेश में जिस तरह खेल रही है, उस तरह भारत के खिलाफ खेली तो उसे 5-0 से हार का सामना करना पड़ सकता है।”

वॉन ने इंग्लैंड के लिए 1999 से 2008 के बीच 82 टेस्ट मैच खेले थे और 51 मैचों में उन्होंने कप्तानी की थी। उन्होंने कहा कि इग्लैंड की सबसे बड़ी समस्या यही है कि उसने इस बात को अब तक तवज्जो नहीं दी है कि उसके सलामी बल्लेबाज कौन होंगे।

पूर्व कप्तान ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“इंग्लैंड इतने समय से तीन विकेट के नुकसान पर केवल 30 से 40 रन बनाता आया है। अगर भारत के खिलाफ भी उसका यही स्कोर रहा, तो उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।”

वॉन ने कहा, “आप जीत का जश्न मना सकते हो, लेकिन इंग्लैंड अपने खेल में बेहतर सुधार को लेकर आश्वस्त रहे।”

बांग्लादेश के ख्रिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में सोमवार को मिली जीत के बाद इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो क्रम में सुधार की जरूरत है।