इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर कबीर अली ने लंबे समय से जारी अपनी कंधे की चोट से नहीं बहार आ पाने के कारण क्रिकेट को छोड़ कर संंन्यास लेने का फैसला कर लिया है। कबीर को नेटवेस्ट ट्वंटी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के वक्त  कंधे में अचानक  चोट लग गई थी जिसके बाद उन्होंने इसका इलाज के साथ साथ इसकी सर्जरी भी कराई लेकिन वह इस चोट से अभी तक छुटकारा नहीं प् सके है।
 
हालाँकि डॉक्टर ने कहा है की वो दोबारा सर्जरी करवाएं लेकिन सर्जरी तो वो करवाएंगे ही पर साथ ही में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया। कबीर ने कहा, मैंने अपने कंधे की सर्जरी कराई और रिहेबिलिटेशन दौर से भी गुजरा लेकिन मेरे लिए तब मुश्किल होजाता है जब भी मैं जब गेंदबाजी करने का कोशिश करता हूं तो मुझे गेंद में वो स्पीड और वो जोश नहीं मिल पा रही है, जैसी जोश के साथ मैं पहले गेंदबाजी  कर पा रहा था।’’ उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मुझे ये सलाह दी है की मैं दुबारा से ट्रीटमेंट करवु और साथ ही मैं दुबारा से सर्जरी भी करवाओ जिसमे पूरा एक सालाग सकता है फिर मैं इस दौरान कोई भी खेल नहीं खेल पाउँगा और अगर फिर भी मैं सही होजाता हु तो कोई ठीक से खेल पाने की कोई गारंटी नहीं है।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...