इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जॉनी बैरस्टो को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम 11 में शामिल किये जाने पर दिया बड़ा बयान 1

लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा हैं. ऐसे में क्रिकेट आलोचकों ने टीम के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय को निशाना बनाना शुरू कर दिया हैं.  क्रिकेट आलोचकों का मानना  हैं कि उनकी जगह टीम  में जॉनी बैरस्टो को होना चाहिए. जॉनी बैरस्टो लगतार अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं. इसके बाद भी वो टीम में अपना स्थान पक्का नही कर पाएं हैं. लेकिन दिग्गज खिलाड़ी   नासिर हुसैन का मानना है टीम को चैंपियंस ट्राफी से पहले टीम  बदलाव नही करना चाहिए.

टीम को चैंपियंस ट्राफी से पहले टीम में बदलाव नही करना चाहिए 

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि टीम को चैंपियंस ट्राफी से पहले टीम में बदलवा नही करना चाहिए. टीम को भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन टीम को इसी टीम के साथ चैंपियंस ट्राफी में खेलना चाहिए.

किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

उन्होंने ने आगे कहा कि जॉनी बैरस्टो बेहद शानदार खिलाड़ी है. उसने लगातर अच्छा प्रदर्शन किया हैं. लेकिन उसे चैंपियंस ट्राफी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. टीम को अगर अच्छा प्रदर्शन करना हैं तो उन्हें टीम में बदलाव नहीं करने चाहिए. उसने अभी तक कभी भी सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका नही निभाई हैं. ऐसे में मैं चाहता हूँ रॉय को टीम में मौका मिले. उसने खुद साबित किया हैं. एक ख़राब सीरीज की वजह से टीम से उसे निकलाना गलत होगा.

रॉय के मजबूत खिलाडी हैं 

Advertisment
Advertisment

रॉय के बारे में आगे बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि कोच और कप्तान अगर रॉय से बात करेंगे तो उन्हें पता चलेगा वो क्या कर सकता हैं और कितना मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं. उसने जिस तरह से भारत में लगातर 3 अर्धशतक लगाया था. वो शानदार था. टीम को उस पर भरोसा दिखाने के जरूरत हैं . वो चैंपियंस ट्राफी से अच्छा कर सकता हैं.

उसको अपनी ख़राब फॉर्म से बाहर आना होगा 

उनकी बल्लेबाज़ी के बारे बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि वो इस समय ख़राब फॉर्म में है. ऐसे में उसे मैदान पर थोड़ा समय बिताना होगा . उसकी मजबूती ही इस समय उसकी कमजोरी बन गए हैं. उसे मैदान पर थोड़ा रुकने की जरुरत हैं. ताकि वो अपनी लय पा सके. उसके लिए जरूरी है वो अपनी लय हासिल करे. आईपीएल में भी उसका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था. ऐसे में उसे अपनी बलेबाज़ी पर काम करने की जरूरत हैं. वो चैंपियंस ट्राफी में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं.

सचिन तेंदुलकर की फिल्म को लेकर विवादित ट्वीट करने वाले केआरके की सचिन के फैंस ने लगाई क्लास, ट्वीटर पर उड़ रहा हैं केआरके का मजाक

इंग्लैंड का पहला मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ हैं . ऐसे में टीम उनसे उम्मीद कर रही होगी वो अपनी ख़राब फॉर्म को पीछे छोड़ के टीम के लिए एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा रॉय चैंपियंस ट्राफी में कैसा प्रदर्शन करते हैं.