इंग्लैंड के इस दिग्गज ने किया आईसीसी से अनुरोध, खत्म की जाए टी-20 क्रिकेट 1

बीते दिनों इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड के जीतने बावजूद भी वह फाइनल में नहीं पहुँच सका है. इस कारण इनकी टीम के कोच ट्रेवर बेलिस खुश नहीं है और एक नई बात छेड़ दी है। उनका मानना है कि ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट को ख़त्म किया जाना चाहिए। इसके बारे में इन्होंने कहा है कि टी20 से खिलाड़ियों और कोच पर बहुत जोर पड़ता है। इस प्रकार बता दे कि इंग्लैंड के जीतने के बाद भी फ़ाइनल में नहीं पहुँच सकी और अब फ़ाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा।

इंग्लैंड के इस दिग्गज ने किया आईसीसी से अनुरोध, खत्म की जाए टी-20 क्रिकेट 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि टी20 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को समाप्त किया जाना चाहिए है और इसे सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग तक ही सीमित रखना चाहिए। इससे खिलाड़ियों पर दबाव कम रहेगा और साथ ही कोच पर भी दबाव कम रहेगा। कोच बेलिस ने अपनी बात के दौरान कहा है, कि अगर इतना ज्यादा क्रिकेट खेलेंगे तो न सिर्फ खिलाड़ी ही थक जाएगा बल्कि टीम के कोच भी थक जायेंगे।

आपको बता दें कि ट्रेवर बेलिस जो कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है और ये इंडियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में कोचिंग कर चुके है। इन्होंने यह भी कहा है कि मैं सिर्फ टी20 मैचों को सिर्फ टी20 विश्व कप में खेले जाने की सलाह दूंगा। इसके अलावा इन्होंने यह भी सलाह दी है कि अगर आपको 4 या चार से ज्यादा साल बाद टी20 विश्व कप खेलना है, तो आप इससे पहले तक़रीबन 6 महीने पहले क्रिकेट खेल सकते है, जिससे विश्व कप की तैयारी हो जायेगी। ट्रेवर बेलिस ने यह भी सलाह दी है कि टीम में तीनों प्रारूपों में कोच भी अलग-अलग होने चाहिए।

इंग्लैंड के इस दिग्गज ने किया आईसीसी से अनुरोध, खत्म की जाए टी-20 क्रिकेट 3

लेकिन ख़ास बात यह है कि न्यूज़ीलैंड के कोच माइक हेसन ट्रेवर बेलिस की बातों से बिल्कुल ही सहमत नहीं है और उन्होंने कहा है कि टी20 क्रिकेट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर को ज्यादा अहमियत देनी चाहिए। हालाँकि ज्यादा मैचों को लेकर बेलिस के बातों से सहमत नजर आये है लेकिन इनका यही मानना है कि टी20 क्रिकेट को रखना चाहिए।

Advertisment
Advertisment

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।