बीसीसीआई ने जारी की सूचि बताया आईपीएल में किस टीम और किस खिलाड़ी को दिए गये कितने रूपये 1

विश्व का सबसे अमीर बोर्ड, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने खिलाड़ियों को धन का एक भारी राशि प्रदान करता है.  यह तब और स्पष्ट हो जाता है कि जब वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए भुगतानों की सूची डालते हैं। अक्सर यह तर्क दिया जाता है कि भारतीय क्रिकेटर अन्य एथलीटों से ज्यादा कमाते हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि बीसीसीआई और पैसा लगभग एक दूसरे का पर्याय बन चुके है. 

जारी की भुगतान की सूची 

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई ने जारी की सूचि बताया आईपीएल में किस टीम और किस खिलाड़ी को दिए गये कितने रूपये 2

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच

हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जून 2017 के महीने के लिए खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए किए गए भुगतानों को अपडेट किया था। इसमें भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को 1.12 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। जबकि भारत के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले ने 48 लाख रुपये की राशि प्राप्त की। वही अन्य प्रमुख नामों में अजिंक्य रहाणे को 1.10 करोड़ रुपये मिले हैं. जबकि रवीचंद्रन अश्विन को 1.01 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। वहीं मनीष पांडे को 29,70,112 और सुरेश रैना को 32,82,757 रुपये मिले।

बीसीसीआई ने जारी की सूचि बताया आईपीएल में किस टीम और किस खिलाड़ी को दिए गये कितने रूपये 3

Advertisment
Advertisment

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच

खिलाड़ी को भुगतान के विवरण के साथ-साथ, समर्थन स्टाफ, आईपीएल टीमों, कमेंटेटर और अन्य लोगों के भुगतान की राशियों के बारें में पता चला. 

आईपीएल में टीमों को मिला है इतना भुगतान

टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फारहर्ट को 14 महीने की सेवाओं के लिए 1.17 करोड़ रुपये मिले हैं। जबकि आईपीएल टीमों को भी दसवें संस्करण में भाग लेने के लिए भुगतान मिल गया हैं। इस क्रम में कोलकाता नाइट राइडर्स को 15 करोड़ रुपये मिले हैं, वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 करोड़ का भुगतान किया गया हैं.