6 6 6 6 6 6 और 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 के साथ इस बल्लेबाज ने खेली सबसे तेज पारी, टूटने से बचा क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 1

वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ इविन लुईस ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग(सीपीएल) शानदार बल्लेबाज़ी की. इस दौरान उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से खेलते हुए बारबाडोस ट्राईडेंट्स के खिलाफ 32 गेंदों में नाबाद 97 रन की धमाकेदार पारी खेली.इस दौरान उन्होंने 6 चाैके आैर 11 छक्के भी मारें.

लगाई सीपीएल की सबसे तेज फिफ्टी

Advertisment
Advertisment

इविन लुईस ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स के खिलाफ सिर्फ19 गेंदों में 50 रन बनाए. ये सीपीएल के इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी हैं. वही वो अपने करियरमें तीसरा शतक लगाने से सिर्फ 3 रन से चूक गए. अगर वो ऐसा कर ले जाते तो वो टी-20 में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जाते. टी-20 में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने आईपीएल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक पूरा किया था।

लुईस की पारी की दम पर सिर्फ 7 ओवर में जीता सेंट किट्स

6 6 6 6 6 6 और 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 के साथ इस बल्लेबाज ने खेली सबसे तेज पारी, टूटने से बचा क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 2

Advertisment
Advertisment

बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सेंट किट्सके सामने 129 का लक्ष्य रखा.जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट किट्स ने क्रिस गेल(22) आैर लुर्इस(97) की पारियों की दम पर सिर्फ 7 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस मैच में टी-20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ क्रिस गेल शांति के साथ अपनी पारी आगे बढ़ते रहें. इस जीत के साथ ही सेंट किट्स  टी-20 के इतिहास में सबसे जल्दी लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम बन गई हैं. हालाँकि पोलार्ड की जानबूझ कर की गई नो बॉल की वजह से वो अपना शतक पूरा नही कर पाए. जिसके बाद से पोलार्ड की काफी आलोचना हो रही हैं.

भारत के खिलाफ भी लगा चुके 2 शतक 

6 6 6 6 6 6 और 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 के साथ इस बल्लेबाज ने खेली सबसे तेज पारी, टूटने से बचा क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 3

इससे पहले इविन लुईस भारत के खिलाफ भी 2 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने भारत  के खिलाफ पहला शतक अमेरिका में हुए टी- 20 मैच के दौरान लगाया था. जबकि दूसरा इसी साल हुए टी-20 मैच के दौरान लगाया था. उन्हें आने वाले समय में क्रिस गेल का उत्तराधिकारी कहा जा रहा हैं.