वीडियो: धोनी के शहर में हेलीकॉप्टर शॉट खेलने में नाकाम हुए सहवाग, ब्रेट ली जैसे दिग्गज, फिर जो हुआ देख नहीं रुकेगी हँसी 1

शनिवार, 7 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का शुभारम्भ हो गया. दोनों टीमों के बीच सबसे पहला टी ट्वेंटी मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के होम टाउन रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

मैच से हुआ एक जोरदार मैच 

Advertisment
Advertisment

वीडियो: धोनी के शहर में हेलीकॉप्टर शॉट खेलने में नाकाम हुए सहवाग, ब्रेट ली जैसे दिग्गज, फिर जो हुआ देख नहीं रुकेगी हँसी 2

जी हाँ ! भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची टी ट्वेंटी मैच शुरू होने से ठीक चंद मिनट पहले एक रोमांच मुकाबला खेला गया. मुझे पता हैं, कि आप इस समय यह सोच रहे होगे कि ऐसा भला कैसे हो सकता हैं. मैच से ठीक एक ओर मैच यह भला कैसा संभव हैं. मगर मैच हुआ वो भी चार खिलाड़ियों के बीच और वो भी एक-एक, दो-दो गेंद का….. 

चलिए हम आपको बताते हैं, कि असल बात आखिर क्या हैं…. हम सभी जानते हैं, कि यह मैच एमएस धोनी के घरेलू मैदान रांची में खेला गया था और मैच में धोनी हेलीकॉप्टर सिटी में हो और एमएस धोनी के सबसे पसंदीदा शॉट हेलीकॉप्टर शॉट की बात ना ऐसा भला कैसा हो सकता हैं.

दरअसल मैच से ठीक पहले कमेंटरी टीम से जुड़े पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवी एस लक्षमण, वीरेंद्र सहवाग, ब्रेट ली और डीन जोन्स ने महेंद्र सिंह धोनी के ख़ास शॉट हेलीकॉप्टर शॉट को खेलने का अपने अपने अंदाज में भलीभांति प्रयास किया. मगर मगर कोई भी खिलाड़ी धोनी के तरह यह शॉट खेलने में एकदम नाकाम रहे.

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखे वीडियो:-

एक भी खिलाड़ी यह हेलीकॉप्टर शॉट खेलने में एकदम नाकाम रहा. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि यह शॉट देखने में तो एकदम आसान सा लगता हैं, लेकिन मैदान पर यह शॉट लगाना बहुत ही कठिन और चुनौतीपूर्ण हैं. इसी कारण महेंद्र सिंह धोनी को यह शॉट खेलने में महारथ हासिल हैं.

यहाँ देखे धोनी का यह दिल खुश कर देने वाला शॉट:

https://youtu.be/2R2SoMLW_qc

बारिश के कारण मैच का मजा हुआ खराब 

वीडियो: धोनी के शहर में हेलीकॉप्टर शॉट खेलने में नाकाम हुए सहवाग, ब्रेट ली जैसे दिग्गज, फिर जो हुआ देख नहीं रुकेगी हँसी 3

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि बारिश के कारण इस मैच का पूरा मजा किरकिरा हो गया और दर्शक ज्यादा बेहतर तरीके से इस मैच का लुत्फ़ नहीं उठा सके. बारिश के चलते टीम इंडिया को 6 ओवर में 48 रनों का लक्ष्य मिला था और विराट एंड कंपनी ने यह मैच 9 विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.