पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ की पत्नी फंसी थी मोबाइल फोन बिल के विवाद में, लेकिन अब उन्हें मिली बड़ी राहत 1

भारतीय टीम के पूर्व कीपर फारुख इंजिनियर की पत्नी जूली इंग्लैंड में एक मोबाइल फोन कंपनी के लिए एक संतुष्ट उपभोक्ता बन चुकी है. कुछ समय पहले इस मोबाइल फोन कंपनी ने बिल गड़बड़ की वजह से जूली को बहुत ज्यादा अमाउंट का भुगतान करना पड़ा था, लेकिन उस मोबाइल फोन कंपनी ने जूली के उस भुगतान को अब वापस कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया मोबाइल कंपनी पर ये गंभीर आरोप

2014 में जूली अपने मोबाइल फोन के बिल का भुगतान करने फोन स्टोर पर गयी थी, लेकिन वहाँ जाकर उन्हें पता चला, कि उनके फोन पर 2 नहीं, बल्कि 4 एक्टिव लाइन्स है. जिसकी वजह से फारुख इंजिनियर की पत्नी जूली को 1624 यूरो का ज्यादा भुगतान करना पड़ा था.

Advertisment
Advertisment

उसके बाद जूली ने बिल में हुई इस गड़बड़ को ऐसे ही नहीं जाने दिया, बल्कि इसके बारे में सब जानकारी निकालना शुरू किया और अंत में 2 साल बाद उन्हें पता चला, कि उनके इस बिल में कुछ गड़बड़ है, जिसके बारे में उन्होंने मोबाइल फोन कंपनी को सूचना दी. विराट कोहली पर बन रही है मोबाइल गेम

जब मोबाइल कंपनी ने यह देखा, तो उन्होंने जूली से माफ़ी भी माँगी और उनके भुगतान की हुई रकम के साथ असुविधा की रकम भी दी. मोबाइल फोन कंपनी ने जूली को 1624 यूरो उनके भुगतान के और 300 यूरो असुविधा की वजह से दिए.

फारूख इंजिनियर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके है, उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 46 टेस्ट मैच और पांच वन डे मैच खेले है. फारुख इंजिनियर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट मैचों में दो शतक भी लगाये है. ये है आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी, टॉप पर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी

फारुख इंजिनियर ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ़ 1961 में किया था और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 1975 में खेला था. वन डे मैचों में फारुख इंजिनियर का डेब्यू 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ़ हुआ था और उन्होंने अपना आखिरी वन डे मैच 1975 में खेला था.

Advertisment
Advertisment