फ्रीडम सीरीज जीतने के बाद भी गुस्से से आग बबूला हुए फाफ ड्यू प्लेसी, ट्वीट कर कहा 'ये सब पूरी तरह से बकवास हैं...' 1
New Delhi: South African T20 skipper Faf du Plessis addressing a press conference in New Delhi on Monday. PTI Photo by Atul Yadav(PTI9_28_2015_000161A)

अंडर 19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और द.अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में कुछ ऐसा हुआ कि सभी लोग हैरान रह गए.दरअसल, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ जीवेशन पिल्ले को फील्डिंग में बाधा डालने के नियम के तहत आउट दे दिया गया. उनके इस आउट होने कि तरीके से साउथ अफ्रका टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस काफी ज्यादा गुस्सा नज़र आ रहे है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका विरोध जताया.

जानिए क्या हुआ था

Advertisment
Advertisment

फ्रीडम सीरीज जीतने के बाद भी गुस्से से आग बबूला हुए फाफ ड्यू प्लेसी, ट्वीट कर कहा 'ये सब पूरी तरह से बकवास हैं...' 2

मैच के 17वें ओवर में जीवेशन पिल्ले को फील्डिंग में बाधा डालने के नियम के तहत आउट दे दिया था। इस दौरान होयट की एक गेंद पर पिल्ले ने शॉट लगाने की कोशिश की. इस दौरान गेंद स्टंप्स की जा रही थी जिसे बल्लेबाज ने अपने बल्ले से रोका और उसके बाद गेंद को हाथ से पकड़कर विकेटकीपर को थमा दी। इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान इमेनुएल स्टीवर्ट ने अंपायर से फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया.

आईसीसी ने बनाया नया नियम

आईसीसी के नए नियम के अनुसार अगर बल्लेबाज़ गेंदबाज़ या फील्डर की अनुमति के बिना गेंद को बल्ले या अपने शरीर के किसी भी हिस्से का इस्तेमाल प्रयोग करता तो उसे आउट करार दिया जाएगा। वही आप को बात दे कि आईसीसी का फील्डिंग में बाधा डालने का नियम का काफी विरोध हो रहा है। इससे पहले बिग बैश लीग में भी बेहद ही विवादास्पद तरीके से ब्रिसबेन हीट के बल्लेबाज एलेक्स रॉस को आउट दे दिया गया था।जिसके बाद भी इस नियम कि काफी ज्यादा आलोचना हुई थी.

Advertisment
Advertisment

फाफ ने जताया विरोध

फ्रीडम सीरीज जीतने के बाद भी गुस्से से आग बबूला हुए फाफ ड्यू प्लेसी, ट्वीट कर कहा 'ये सब पूरी तरह से बकवास हैं...' 3

सीनियर टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस इस विवादित निर्णय पर काफी ज्यादा गुस्से में नज़र आए. उन्होंने ट्वीट कर के कहा कि ये पूरी तरह से बकवास है. ये खेल भावना का भी हिस्सा नही है, ऐसा मैंने 100 बार से भी ज्यादा किया है.