रांची टेस्ट से कोहली के बाहर होने की खबर से उठा पर्दा, इनकी वजह से टेंशन में था भारतीय खेमा 1

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2017 में हमे काफी गर्मा गर्मी देखने को मिली है, चाहे वो पहले टेस्ट मैच में पिच को लेकर उठा विवाद हो या फिर दूसरे टेस्ट में डीआरएस विवाद सीरीज में दोनों ही टीमों की ओर से आक्रामकता देखने को मिली है.

रांची के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन, टीम इंडिया के लिए उस समय बुरी खबर आई जब विराट कोहली गेंद को फील्ड करते हुए अपने कंधे को चोटिल करा बैठे. चोट इतनी ज्यादा थी, कि कोहली को मैदान से बाहर ले जाया गया.  इयान चैपल ने विराट कोहली कों बताया स्टीव स्मिथ से बेहतर कप्तान, लेकिन अंत में दे गये चुनौती

Advertisment
Advertisment

मैदान से बाहर जाने के बाद कोहली ने उस दिन मैदान पर वापस कदम नहीं रखा. शाम को कोहली को कंधे के स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ से एक ऐसी खबर आई, जिसके बाद पुरे देश में ऐसी अफवाह फ़ैल गयी, कि कोहली मौजूदा सीरीज से बाहर हो गए है और वो रांची टेस्ट मैच में अब आगे भाग नहीं लेंगे.

यह सब अफवाह एक नकली डॉक्टर की ओर से आई. जी हाँ नकली डॉक्टर, दरअसल जिस हॉस्पिटल में कोहली स्कैन के लिए गए थे. वहां से एक टेकनिशियन ने डॉक्टर के कपड़ों में आकर मीडिया के सामने बयान दिया, कि

“उनकी हड्डियाँ ठीक है, लेकिन उनके कंधे के जोड़ में थोड़ा कट है, जिससे उनके हाथ की मूवमेंट में अभी परेशानी है और हमने उन्हें 10 से 15 दिन आराम करने की सलाह दी है.”

फॉक्स स्पोर्ट्स में छपी खबर के अनुसार, कोहली के सीरीज से बाहर होने की खबर बिलकुल झूटी है और असली डॉक्टर की रिपोर्ट उस समय तक आई ही नहीं थी.

अंत में कोहली की चोट पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट कर साफ़ कर दिया, कि कोहली बिलकुल ठीक है और वो रांची टेस्ट में हिस्सा लेंगे.  डीन जोन्स ने साधा कोहली और युवराज पर निशाना, कहा ऐसे हो सकती है फिक्सिंग

Advertisment
Advertisment

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...