शतक बनाने के बाद कोहली की प्रतिक्रिया देख अचंभित रह गया: फखर जमान 1
photo credit : Getty images

चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान टीम के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान जिन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी के चार मैचों में 252 रन बनाएं है, जिसमे उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है, फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 114 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसके बाद उनकी इस पारी की हर तरफ तारीफ हो रही थी, क्योकि भारत के खिलाफ वो भी फाइनल मैच में दबाव में शानदार पारी खेल कर फखर ने साबित कर दिया की वे बड़े मैच के खिलाड़ी है.खुलासा- सिर्फ विराट कोहली ही नहीं CAC ने भी कुंबले की साथ नाइंसाफी, नहीं सुनी कुंबले की बात बस विराट से ही जाना पूरा मामला

कोहली की तारीफ से अचंभित था

Advertisment
Advertisment
शतक बनाने के बाद कोहली की प्रतिक्रिया देख अचंभित रह गया: फखर जमान 2
photo credit : Getty images

फखर जमान ने हाल में ही दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान फखर ने फाइनल मैच में अपनी शानदार पारी के बारे में बोलते हुए कहा कि जब उन्होंने अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने जब कोहली की तरफ देखा तो वे मेरे इस शतक के लिए तालियाँ बजा रहे थे, लेकिन जब मैंने महेंद्रसिंह धोनी की तरफ देखा तो उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त की, साथ में ही फखर ने ये भी बताया कि उन्हें भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने स्लेज भी किया था लेकिन भाषा ना समझने के कारण मुझे उन्हें अवॉयड करने में काफी आसानी हुयी.

कोहली से ऐसी उम्मीद नहीं थी

शतक बनाने के बाद कोहली की प्रतिक्रिया देख अचंभित रह गया: फखर जमान 3
photo credit : Getty images

जब में बल्लेबाजी कर रहा था तो उस समय भारतीय कप्तान कोहली से लेकर हर भारतीय फील्डर मुझे स्लेज़ कर रहा था, लेकिन जब मैंने अपना शतक पूरा किया, तो उस समय मैंने सोचा कि कोहली इसे इग्नोर कर देंगे, लेकिन जब मैंने उनकी तरफ देखा तो वे मेरी इस पारी के लिए ताली बजा रहे थे, लेकिन मैं धोनी से थोड़ा निराश जरुर हुआ क्योकि उन्होंने मेरे शतक के पूरा होने पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी.OMG- मथुरा में B.TECH कर रहा है विराट कोहली का हमशक्ल, लड़कियाँ कोहली समझ करती है प्रपोज

इंग्लैंड के खिलाड़ी कर रहे थे स्लेज

Advertisment
Advertisment
शतक बनाने के बाद कोहली की प्रतिक्रिया देख अचंभित रह गया: फखर जमान 4
photo credit : Getty images

फखर जमान ने पाकिस्तान टीम का इंग्लैंड के खिलाफ हुआ चैम्पियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के बारे में बोलते हुए कहा कि उस मैच में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी मुझे काफी स्लेज कर रहे थे, लेकिन इंग्लिश ना बोल पाने के कारण मुझे इन सारी चीजों को अवॉयड करने में काफी आसानी रही.रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने के बाद गांगुली-कुंबले विवाद पर बोले मदन लाल, कहा कोच बनते देखना होगा दिलचस्प

आउट होने पर हो गया था निराश

शतक बनाने के बाद कोहली की प्रतिक्रिया देख अचंभित रह गया: फखर जमान 5
photo credit : Getty images

फकर ने फाइनल मैच में नो बॉल पर आउट होने पर कहा कि जब मैं आउट होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहा था तो उस समय मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरी सारे सपने जैसे टूट गए हो मैं सोच रहा था कि इस तरह से मैं कैसे अपना विकेट दे सकता हूँ, क्योकि मुझे एक बड़ा स्कोर बनाना था लेकिन जब अंपायर ने मुझे रोका तो मुझे ऐसा लगा कि मुझे कोई नया जीवन मिल गया हो और उसके बाद जब वो गेंद नो बाल दी गयी तो मैंने समझ लिया कि आज का दिन मेरा है.