जज्बा: पाकिस्तानी सेना की बंदूक छोड़ पकड़ा बल्ला और कल अनफिट होने के बाद भारत के खिलाफ लगाया शतक 1
photo credit : Getty images

पाकिस्तान ने 18 जून 2017 को क्रिकेट में एक सुनहरा इतिहास अपने नाम कर लिया जिसमे उन्होंने पहली बार आईसीसी की चैम्पियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया और भरतीय टीम को इस मैच में 180 रन से हरा दिया, पाकिस्तान टीम के लिए इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले फकर जमान जिन्होंने अपने वनडे कैरियर का पहला शतक ही भारत के खिलाफ इतने बड़े मैच में जमाया है, उन्होंने मैच के बाद इस बात खुलासा किया कि वो मैच के पहले पूरी तरह से फिट नहीं थे.सचिन-गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद गांगुली ने दिया युवराज को ये बहुमूल्य उपहार, साथी खिलाड़ियों ने बजाई तालियाँ

फिजियों ने किया रात भर इलाज

Advertisment
Advertisment
जज्बा: पाकिस्तानी सेना की बंदूक छोड़ पकड़ा बल्ला और कल अनफिट होने के बाद भारत के खिलाफ लगाया शतक 2
photo credit : Getty images

फकर जमान ने मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे फाइनल मैच में ना खेलने तक का डर था, क्योकि मैं अपने आप को पूरी तरह से फिट महसूस नहीं कर रहा था, जिसके बाद मैंने नेट्स पर भी सिर्फ कुछ देर ही बल्लेबाजी की और इसके बाद मैंने अपने फिजियों से जाकर इस बारे में बात की और उन्होंने पूरी रात मेरा इलाज किया जिसके बाद मैं सुबह जब चार बजे नमाज पढने के लिए उठा तो उस समय कुछ अच्छा महसूस किया और इसके बाद ही मैं मैच खेलने के लिए उतर सका.जिस जैकेट को आज तक सबसे लकी मानते है धोनी, उसी जैकट को लेकर कोहली ने कहा पहनने के बाद लगते है जोकर

फकर जमान एक फौजी है

जज्बा: पाकिस्तानी सेना की बंदूक छोड़ पकड़ा बल्ला और कल अनफिट होने के बाद भारत के खिलाफ लगाया शतक 3
photo credit : Getty images

फकर जमान एक पाकिस्तानी सैनिक है वो पाकिस्तान की नौसेना के हिस्सा है, उन्होंने 12 जनवरी 2007 को पाकिस्तान की नौसेना का हिस्सा बने जिसके बाद उन्होंने अपनी ट्रेनिंग को पूरा किया लेकिन इसी बीच नौसेना के क्रिकेट कोच आजम खान की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने फकर के इस टैलेंट के बारे में अपने मुख्यालय को सूचित किया, जिसके बाद फकर ने राष्ट्रिय टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया और अपनी प्रतिभा से सभी को परिचित करवा दिया.

पिता को था डर

Advertisment
Advertisment
जज्बा: पाकिस्तानी सेना की बंदूक छोड़ पकड़ा बल्ला और कल अनफिट होने के बाद भारत के खिलाफ लगाया शतक 4
photo credit : Getty images

फकर जमान के पिता फकीर गुल जिन्हें अपने बेटे के भविष्य को लेकफ्र काफी डर था और उन्हें फकर का क्रिकेट खेलना बिल्कुल भी नहीं पसंद था, क्योकि उन्हें लगता था कि इससे उनके बेटे की पढ़ाई लिखाई चौपट हो जाएगी और जब फकर की नौकरी पाकिस्तान की नौसेना में लग गयी तो, उनके पिता को इसकी काफी खुशी हुयी, जिसके बाद फकर की पोस्टिंग नौसेनिक के रूप में कराची में की गयी थी.टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, टीवी तोड़े और कोहली की तस्वीर के साथ की यह शर्मनाक हरकत

जज्बा: पाकिस्तानी सेना की बंदूक छोड़ पकड़ा बल्ला और कल अनफिट होने के बाद भारत के खिलाफ लगाया शतक 5
photo credit : Getty images