विराट कोहली से खुद की तुलना करने पर प्रसंशको ने जमकर उड़ाया पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद का मज़ाक 1

अहमद शहजाद को पाकिस्तान के विराट कोहली के रूप में देखा जाता है, उनके खेल के कारण नहीं बल्कि उनकी शक्ल के कारण. शहजाद के चेहरे की बनावट थोड़ी बहुत भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली से मिलती जुलती है.

अहमद शहजाद  फिलहाल पाकिस्तानी टीम में अपनी जगह बनाने में लगे हुए है और वो घरेलू क्रिकेट पर अपना ध्यान लगाये हुए है. शहजाद  ने इस सब के बीच एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद दर्शकों ने जमकर उनका मजाक बनाया.

Advertisment
Advertisment

यह भी देखें : विडियो : रवीन्द्र जड़ेजा ने चेन्नई टेस्ट मैच में दिलाई 1983 विश्वकप फाइनल की याद

शहजाद  ने 2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और वो उस समय पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वो अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके, शहजाद को एक समय विराट कोहली, जो रूट और केन विलियमसन जैसे उभरते सितारों के साथ देखा जाता था, पर उनके लगातार निराशाजनक प्रदर्शन ने उन्हें पाकिस्तान की टीम से ही बाहर कर दिया.

इस साल अक्टूबर में शहजाद को पीसीबी ने अपने सबसे निचले कॉन्ट्रैक्ट ‘डी’ में डाल दिया था. समी असलम और बाबर आज़म के शानदार प्रदर्शन के बाद शहजाद की वापसी की राह बिलकुल भी आसन नहीं लग रही है. सबसे चौकाने वाली बात यह है, कि शहजाद  के अनुसार उनके टीम से बाहर होने का कारण उनकी ख़राब फॉर्म नहीं बल्कि समर्थन की कमी है.

यह भी देखें : विडियो : 97 पर आउट होने के बाद भी शतक बना गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

Advertisment
Advertisment

ट्विटर पर एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट कर कहा, कि अहमद शेहजाद : “अगर आप गौर करे विराट कोहली, जो रूट और केन विलियमसन पर तो आप देखेंगे कि मेरे उल्ट उन्हें काफी समर्थन मिलता है”

हालाँकि शेहजाद की इस बात पर लोगों ने उनका काफी मजाक उड़ाया, अब देखें कैसे लोगों ने उड़ाया पाकिस्तानी क्रिकेटर का मजाक

https://twitter.com/fazi_rb/status/810842598164275201?ref_src=twsrc%5Etfw

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...