SW स्पेशल: आसान नहीं होगा नये कोच रवि शास्त्री के साथ भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा, पार करनी होंगी ये बाधाये 1

भारत की टीम श्रीलंका के विरुद्ध 3 टेस्ट, 5 एकदिवसीय और एक टी-ट्वेंटी मैच खेलने के लिए श्रीलंका पहुँच गई हैं. 26 जुलाई से दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिससे पहले 21 जुलाई को भारत की टीम एक अभ्यास मैच भी खेलेगी, जबकि 20 अगस्त से दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय सीरीज शुरू होगी. टेस्ट का एकलौता टी-ट्वेंटी 6 सितम्बर को खेला जाएगा.

भारत की टीम रवि शास्त्री को बतौर मुख्य कोच बनाये जाने के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी, हालाँकि शास्त्री के डायरेक्टर रहते हुए भारत ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेली थी.

Advertisment
Advertisment

इस लेख में भारत-श्रीलंका के विश्लेषण करेगे और जानेगे, कि यह दौरा भारत के लिए कितना कठिन और आसान साबित होगा:-

5) नये युग की शुरुआत (रवि शास्त्री)

SW स्पेशल: आसान नहीं होगा नये कोच रवि शास्त्री के साथ भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा, पार करनी होंगी ये बाधाये 2
©AFP/Lakruwan Wanniarachchi

अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद 11 जुलाई को बीसीसीआई ने क्रिकेट सलाहकार समिति की मदद से रवि शास्त्री को विश्वकप 2019 तक के लिए कप्तान नियुक्त किया.

कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली दोनों एक दुसरे को काफ़ी पसंद करते हैं. ख़बरो की मानो तो विराट कोहली की जिद्द के कारण ही शास्त्री को कोच बनाया, जबकि धोनी के कप्तानी छोड़ने के पहले शास्त्री कई बार विराट कोहली को तीनो फॉर्मेट के कप्तान बनाने की वकालत कर चुके हैं.   अनिल कुंबले के इस्तीफे के पुरे 31 दिन बाद डेव वॉटमोर ने तोड़ी चुप्पी और रवि शास्त्री को लेकर दिया चौकाने वाला बयान

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका दौरे से भारतीय क्रिकेट में शास्त्री युग की शुरुआत होगी. कोहली और शास्त्री की आपसी समझ देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है, कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियो की जोड़ी श्रीलंका दौरे पर कमाल कर सकती हैं.

इससे पहले वर्ष 2015 में खेली गई 3 टेस्ट मैचो की सीरीज के दौरान भी भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था. इस दौरान भी शास्त्री टीम के डायरेक्टर जबकि विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे.
4) राहुल और रोहित वापसी के बाद कर सकते है संघर्ष

SW स्पेशल: आसान नहीं होगा नये कोच रवि शास्त्री के साथ भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा, पार करनी होंगी ये बाधाये 3
@BCCI

सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल और रोहित शर्मा भारतीय टीम के 2 सबसे होनहार बल्लेबाजों में शामिल हैं, हालाँकि पिछले कुछ समय से दोनों खिलाड़ी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं.

रोहित शर्मा चोट के उभरकर चैंपियन ट्राफी 2017 में शानदार वापसी कर चुके है, जबकि चोट से उभरने के  बाद राहुल श्रीलंका के विरुद्ध पहली बार खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. चोट के कारण सीरीज से बाहर होने से पहले केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली गई पिछले पारियों में 6 लगातार अर्धशतक लगाए थे.

श्रीलंका के विरुद्ध के.एल राहुल का रिकॉर्ड बेहद ख़राब है, ऐसे में राहुल शानदार फॉर्म की मदद से अपने ख़राब रिकॉर्ड को सुधारने की पूरी कोशिश करेगे. दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के विरुद रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी कुछ ख़ास नहीं रहा हैं, हालाँकि एकदिवसीय क्रिकेट में शर्मा का बल्ला श्रीलंका के विरुद्ध हमेशा गरजता रहा हैं.
3) रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा की फॉर्म और रिकॉर्ड रखेगी मायने

SW स्पेशल: आसान नहीं होगा नये कोच रवि शास्त्री के साथ भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा, पार करनी होंगी ये बाधाये 4
@PTI

रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा मौजूदा समय में दुनिया के सबसे घातक स्पिन जोड़ी हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करे तो यह जोड़ी और भी घातक हो जाती हैं. मौजूदा समय में जडेजा टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं, जबकि अश्विन तीसरे पायदान पर है, जोकि उनकी मौजूदा फॉर्म बयाँ करता हैं.

2016-17 सीजन में भारतीय टीम ने 13 घरेलु टेस्ट खेले, जिसमे सिर्फ एक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन के दौरान अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने 13 टेस्ट मैचो में 150 से अधिक विकेट हासिल किये, जोकि एक अद्भुत रिकॉर्ड हैं.    लंका दहन को तैयार है भारतीय क्रिकेट टीम, लेकिन श्रीलंका दौरे से पहले रोहित और राहुल को लेकर ये क्या कह गये रवि शास्त्री

अश्विन ने श्रीलंका के विरुद्ध केवल 3 टेस्ट मैच खेले है, जोकि 2015 टेस्ट के दौरान खेले थे. इस सीरीज में अश्विन ने 6 पारियों में 18.09 की शानदार औसत से 21 विकेट हासिल किये थे, इस दौरान अश्विन ने 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया.

टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज़ रविन्द्र जडेजा ने श्रीलंका के विरुद्ध एक भी टेस्ट नहीं खेला है, हालाँकि उनकी फॉर्म और टेस्ट रिकॉर्ड श्रीलंका के लिए सरदर्दी पैदा कर सकता हैं.

जडेजा ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 30 मैचो में 23.12 की औसत से 142 विकेट हासिल किये हैं, इस दौरान जडेजा ने 8 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया हैं.
2) नियमित ओपनर विजय की कमी

SW स्पेशल: आसान नहीं होगा नये कोच रवि शास्त्री के साथ भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा, पार करनी होंगी ये बाधाये 5
@BCCI

श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से ठीक पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा. टीम ने नियमित सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय चोट के कारण टेस्ट सीरीज के बाहर हो गए. विजय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं, जिस कारण उनका सीरीज से बाहर होने से भारत को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता हैं.

श्रीलंका के विरुद्ध मुरली विजय का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. विजय ने श्रीलंका के विरुद्ध खेले गए 4 टेस्ट मैचो में 3 अर्धशतक लगायें हैं. विजय ने श्रीलंका के विरुद्ध 6 पारियों में 44.66 की औसत से 268 रन बनायें हैं.     अगर उस दिन विराट कोहली ने कही किया होता ये काम तो युवराज सिंह नहीं बना पाते वनडे में 150 रनों का उच्चतम स्कोर

विजय के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद एकदिवसीय क्रिकेट के नियमित सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को एक बार दोबारा टीम में शमिल किया गया हैं. शिखर धवन की मौजूदा फॉर्म भारतीय टीम के लिए कुछ राहत की बात होगी. इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के दौरान धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. श्रीलंका के विरुद्ध खेले एकलौते टेस्ट में धवन ने 162 रन बनाये हैं.
1) श्रीलंका को हल्के में लेना पड़ सकता हैं भारी

SW स्पेशल: आसान नहीं होगा नये कोच रवि शास्त्री के साथ भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा, पार करनी होंगी ये बाधाये 6
©AFP

टेस्ट क्रिकेट से कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान के संन्यास के बाद से श्रीलंका की टीम टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन घरेलु परिस्तिथि में श्रीलंका ने पिछले वर्षो में दिखाया है, कि वे किसी से कम नहीं हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के दौरान भी श्रीलंका के भारत को एक बड़ा लक्ष्य हासिल करके हराया था, जिसके बाद से भारतीय कप्तान श्रीलंका को हल्के में नहीं ले सकती हैं. 2015 सीरीज के दौरान भी कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका को हल्के में लेने की गलती की थी, जिसके कारण टीम को सीरीज के पहले मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा था.   हरमनप्रीत कौर के फैन हुए विराट कोहली कहा कुछ ऐसा, जो आज तक उन्होंने सचिन, धोनी और युवराज जैसे दिग्गजों के लिए भी कभी नहीं कहा

श्रीलंका के 39 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ भारत के लिए सबसे बड़े सरदर्द होगे. पिछले कुछ वर्षो में श्रीलंका के मैदानों पर हेराथ का प्रदर्शन किसी भी टीम को डरा सकता हैं, हालाँकि भारत के विरुद्ध वह पिछली सीरीज के पहले मैच को छोड़कर फीके दिखाई दिए थे, जोकि भारत के लिए अच्छी बात होगी.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.