... आखिर कौन हैं बिहारी बाबु अनुकूल रॉय जिसने U-19 विश्व कप में मचा दी अपने प्रदर्शन से खलबली 1

न्यूजीलैंड में इन दिनों आईसीसी अंडर- 19 विश्व कप की धूम मची हुई हैं. विश्व कप में आज भारत बनाम पापुआ न्यू गिनी का मुकाबला खेला गया. दोनों देशों के बीच यह मैच बे ओवल के मैदान पर खेला गया. जहाँ भारतीय टीम ने शानदार और अद्दभुत खेल का प्रदर्शन हुए पूरे 10 विकेट से मैच जीतकर अपने नाम किया.

आप सभी को बता दे, कि पापुआ न्यू गिनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 64 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी और टीम ने इंडिया ने 65 रनों का मामूली से स्कोर को पूरी 252 गेंदे रहते अपने नाम कर लिया. टीम की जीत के सबसे बड़ी हीरो रहे स्पिन गेंदबाज अनुकूल रॉय. अनुकूल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 14 रन देकर 5 बड़े विकेट अपने नाम किये.

Advertisment
Advertisment

कौन हैं ये अनुकूल रॉय

... आखिर कौन हैं बिहारी बाबु अनुकूल रॉय जिसने U-19 विश्व कप में मचा दी अपने प्रदर्शन से खलबली 2

अंडर- 19 विश्व कप में पांच विकेट लेने के साथ ही अनुकूल रॉय ने एक सनसनी से फैला दी हैं. सभी के लोगों और क्रिकेट के जानकारों के बीच इस बात की उत्सुकता बहुत अधिक बढ़ गयी हैं, कि आखिर ये अनुकूल रॉय हैं कौन???

चलिए हम आपको बताते हैं, कि यह रॉय साहब हैं कौन… अनुकूल रॉय समस्तीपुर के रहने वाले हैं और उनका जन्म 30, नवम्बर 1998 को हुआ हैं. 19 वर्षीय अनुकूल पेशे से एक स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थडॉक्स गेंदबाज हैं.

Advertisment
Advertisment

अंडर- 19 विश्व कप में इशान किशन के बाद टीम में जगह बनाने वाले वह मात्र दूसरे बिहारी क्रिकेटर हैं. अनुकूल को बचपन से ही क्रिकेट बहुत अधिक पसंद रहा हैं. वह अपने बचपन से ही क्रिकेट खेलने का सपना देखा करते थे. यह उनकी प्रतिभा और मेहनत का ही नतीजा हैं, कि आज वह देश के लिए U-19 विश्व कप खेल रहे हैं.

... आखिर कौन हैं बिहारी बाबु अनुकूल रॉय जिसने U-19 विश्व कप में मचा दी अपने प्रदर्शन से खलबली 3

अनुकूल रॉय को प्यार से उनके घर वाले छन्नू पुकारते हैं. बिहार के समस्तीपुर गावं में पले बढे अनुकूल रॉय ने वही के पटेल मैदान से अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया और इस खेल की बारीकियों को सिखा. अनुकूल रॉय के पिता सुधाकर रॉय पेशे से एक वकील हैं और माता जी एक हाउसवाईफ…

हाल में ही जब उनके बेटे का चयन टीम इंडिया की अंडर- 19 टीम में हुआ था, तो पिता सुधाकर रॉय ने एक लोकल समाचारपत्र में दिए अपने बयान में कहा था, कि ‘मैंने अपने समय में क्रिकेट शोकिया तौर पर खेला था, घर में क्रिकेट को लेकर कोई खास माहौल भी नहीं था… लेकिन बेटा क्रिकेटर बनेगा इसका पूरा यकीन था

‘मेरे बेटे ने 2005 से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वो शुरू से ही अपने खेल को लेकर गंभीर था. क्रिकेट के लिए उसने पढाई को किनारे कर दिया. समस्तीपुर और लीग क्रिकेट में खेलने के बाद अनुकूल ने बिहार की टीम में जगह बना ली थी…’

... आखिर कौन हैं बिहारी बाबु अनुकूल रॉय जिसने U-19 विश्व कप में मचा दी अपने प्रदर्शन से खलबली 4

बिहार में क्रिकेट का कोई भविष्य ना देखते हुए सुधाकर रॉय ने अपने बेटे का दाखिला टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की अकादमी झारखंड में करवा दिया और वही से उनके करियर को एक नई उड़ान और पहचनान भी मिली.

https://www.instagram.com/p/BdHaV4Jhfgp/?taken-by=royanukul

https://www.instagram.com/p/BdzEiVuhI_X/?taken-by=royanukul

https://www.instagram.com/p/BD2bc77FB7h/?taken-by=royanukul

https://www.instagram.com/p/BGI9bMdFByN/?taken-by=royanukul

https://www.instagram.com/p/BYDw4svhpM8/?taken-by=royanukul

https://www.instagram.com/p/Bc4MJwmBcjd/?taken-by=royanukul

https://www.instagram.com/p/BIA5donDZeo/?taken-by=royanukul

https://www.instagram.com/p/BGI850UlBxY/?taken-by=royanukul

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.