गुजरात में हो रहे चुनाव में भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने डाला वोट..मगर इस खिलाड़ी ने सरेआम कर दी इस पार्टी को वोट देने की अपील 1

गुजरात में विधानसभा चुनावों को लेकर चल रहे घमासान के बाद पहले चरण का चुनाव 9 दिसम्बर को हो रहा है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुजरात वासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. कहीं दुल्हन फेरे लेने के बाद सीधे बूथ में वोट डालने पहुंची तो कहीं चलने में असमर्थ वृद्ध लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने पहुंचे.

पहले चरण के चुनाव में जिस खिलाड़ी का इन्तजार था वह भी अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए, वोटिंग बूथ तक पहुंचा, और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा ने निभाई अपनी जिम्मेदारी-

GUJRAT ELECTION

भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और नई दीवार के नाम से प्रसिद्ध हो रहे चेतेश्वर पुजारा का घर भी पहले चरण के 89 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पड़ा तो उन्होंने सुबह सवेरे इस जिम्मेदारी को निभाया. चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट के वोटिंग बूथ में जाकर अपना वोट डाला.

चेतेश्वर पुजारा ने वोट डालने के बाद, फोटो भी खिचाई. जिसमे उन्होंने वोट के बाद ऊँगली में लगने वाली स्याही को दिखाया.

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा ने पिछले कुछ सालों में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बन कर उभरे हैं. पुजारा ने हाल ही में सम्पन्न हुई श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया. नागपुर में उन्होंने शानदार 143 रन मार टीम को मजबूत स्थिती में पहुँचाया था.

भारतीय टीम में लौटे इस खिलाड़ी ने भी डाला वोट-

गुजरात में हो रहे चुनाव में भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने डाला वोट..मगर इस खिलाड़ी ने सरेआम कर दी इस पार्टी को वोट देने की अपील 2

श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान में भाग लिया. उन्होंने वोट डालने के बाद अपनी फोटो इन्स्टाग्राम पर डालते हुए सभी से अच्छी पार्टी को वोट डालने की अपील की. जयदेव ने एक  बार श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में जगह बनाई है.

पूरे दिन में 60 प्रतिशत हुए मतदान-

गुजरात में हो रहे चुनाव में भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने डाला वोट..मगर इस खिलाड़ी ने सरेआम कर दी इस पार्टी को वोट देने की अपील 3

गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 60 फीसदी मतदान पड़े. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा, ‘गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. सभी से अपील है कि रिकॉर्ड नंबरों में सामने आएं और वोट करें. मैं खासकर युवाओं से अपील करता हूं कि अपने अधिकार का प्रयोग करें.’

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोगों से भारी संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है. गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन. गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.’

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...