टेस्ट क्रिकेट में ओपनर की जगह सबसे मुश्किल रहती है. इसकी वजह नयी गेंद है. लेकिन ओपनर से मुश्किल जगह टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 बल्लेबाजी करना है. और इसके पिछे काफी वजह भी है.

तीसरे नंबर के बल्लेबाज को एक तो दूसरी गेंद का सामना करना पडता है, या काफी देर तक इंतज़ार करना पडता है. इस वजह से नंबर तीन पर कोई अच्छी तकनीक वाला, और मानसिक रुप से काफी मजबूत खिलाडी ही बल्लेबाजी करता है.

Advertisment
Advertisment

नंबर तीन ऐसी जगह है, जहां अगर ओपनर जल्दी आउट हुए, तो पारी संभालनी पडती है. और टीम का स्कोर बढाने का भी दबाव रहता है.

राहुल द्रविड नंबर तीन पर खेलने वाले सबसे बडे और शानदार बल्लेबाज थे. लेकिन नंबर तीन पर सबसे ज्यादा रन कुमार संगाकारा ने बनाए है.

अब हम दिखा रहे है नंबर तीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज:

1. कुमार संगाकारा:

Advertisment
Advertisment

संगाकारा को आज के जमाने का ब्रैडमैन कहा जाता है. और इस नंबर पर उनके नाम सबसे ज्यादा रन है. संगाकारा के नाम तीसरे नंबर पर 11,629 रन है. इस जगह पर उनके नाम 37 शतक है, और उन्होंने तीसरे नंबर पर खेलते हुए काफी बार टीम को संभाला है. उन्होंने महेला जयवर्धने के साथ भी काफी साझेदारी बनाई है. भारत के खिलाफ संगाकारा आखिरी बार क्रिकेट खेल रहे है.

2. राहुल द्रविड:

द्रविड की शुरूआत 6 नंबर पर हुई थी, लेकिन फिर उनको तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिला. उन्होंने इस नंबर पर आकर काफी बार भारत को जिताया है, और उनको इसी नंबर की बदौलत दिवार का नाम मिला. तीसरे नंबर पर द्रविड के नाम 10,524 रन है, और उनकी औसत 52 की है. उन्होंने इस नंबर पर खेलते हुए 28 शतक लगाए है, और सबसे यादगार पारी एडिलेड में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई है.

3. रिकी पोंटिंग:

जो काम द्रविड ने भारत के लिए किया, वहीं काम पोंटिंग ने अॉस्ट्रेलिया के लिए किया. नंबर तीन पर पोंटिंग  के नाम 9,904 रन है. और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 का रहा है. इस नंबर पर पोंटिंग के नाम 32 शतक है. और उनके रिटायर होने के बाद, इस जगह पर कोई भी अॉस्ट्रेलिया बल्लेबाज उनकी ये जगह नहीं ले सका है.

4. हाशिम आमला:

नंबर तीन पर आमला ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अमला ने तीसरे नंबर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. इस नंबर पर अमला ने 56 की औसत से, 5,753 रन बनाए है. उनके नाम 20 शतक भी है. लेकिन टीम को देखते हुए अब अमला नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आते है.

5. डॉन ब्रैडमन:

ब्रैडमन के बिना टेस्ट क्रिकेट का हर रिकॉर्ड अधुरा है. उनके तीसरे नंबर के आकडें आपको बता देते है किवे कितने महान थे. उस नंबर पर उनके नाम 5078 रन है, और उन्होंने 20 शतक लगाए है. उनकी औसत तीसरे नंबर पर 103 की है. उनका इस नंबर पर हर शतक 2.8 पारी में आता था, जो उनकी महानता बयां करती है.

 

खिलाड़ी

मैच

पारी

रन

औसत

उच्चतम स्कोर

100’s

कुमार संगकारा

124

205

11629

61.20

319

37

राहुल द्रविड़

136

219

10524

52.88

270

28

रिकी पोंटिंग

113

196

9904

56.27

257

32

हासिम अमला

71

113

5753

56.40

311*

20

सर डॉन ब्रेडमैन

40

56

5078

103.63

334

20

 

SAGAR MHATRE

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...