खेल डेस्क, क्रिकेट में एक नयी लीग शुरू होने वाली है. इस लीग का नाम है एमसीएल (मास्टर चैम्पियन लीग) . यह लीग आने वाले जनवरी 16 में खेली जाएगी. इस लीग की खासियत यह है कि इसमें महज वही क्रिकेट खिलाडी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इसी कड़ी में हम आपको आज उन खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी उम्र काफी कम है लेकिन उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है-

रयान मैकलरेन – 32

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ़्रीकी टीम से ताल्लुक रखने वाले रयान मैकलरेन की उम्र अभी महज 32 साल की ही है. अमूमन यह उम्र संन्यास के लिए नहीं मानी जाती है लेकिन रयान एमसीएल में कैप्रीकॉर्न कमांडर्स की तरफ से खेलेंगे.

क्रिश्मर संतोकी-30

वेस्टइंडीज टीम के क्रिश्मर संतोकी की उम्र केवल 30 साल ही है. क्रिश्मर एमसीएल में सबसे कम उम्र वाले खिलाडियों में से एक हैं. इन्होने वेस्टइंडीज की तरफ से 12 टी-20 मैच खेले हैं. इसके साथ ही ये टी-20 विश्वकप 2014 में वेस्टइंडीज टीम की तरफ से खेल चुके हैं.

ब्रेंडन टेलर-29

Advertisment
Advertisment

ज़िंबाबवे क्रिकेट टीम के महान खिलाडियों में से एक रहे ब्रेंडन टेलर ने अपनी टीम को कई बार बहुमूल्य रनों से जीत दर्ज करवाई है. ब्रेंडन की उम्र केवल 29 वर्ष ही है और उन्होंने हाल ही में पैसों को लेकर टीम से संन्यास लिया था. इसके बाद वे इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने लग गए. ब्रेंडन टेलर एमसीएल में लियो लायंस की तरफ से खेलते हुए नज़र आयंगे.

 

रिचर्ड लेवी-27

दक्षिण अफ्रीका के एक और खिलाडी रिचर्ड लेवी की उम्र तो बाकियों से भी बहुत कम है. उनकी उम्र अभी महज 27 साल ही है. लेकिन इसके बावजूद वो एमसीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे. इनके नाम टी- 20 में सबसे तेज़ शतक का भी रिकॉर्ड दर्ज है. लेवी ने यह शतक माज 45 गेंदों में ही बनाया था.

काइल जारविस-26

काइल जारविस ज़िंबाबवे क्रिकेट टीम के खिलाडी थे. उनकी उम्र अभी महज 26 वर्ष ही है और उन्होंने दो साल पहले क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. जारविस भी लियो लायंस की तरफ से अपनी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...