5 अनलकी खिलाड़ी जिन्हें चयनकर्ताओ ने चैंपियंस ट्राफी चयन के दौरान किया नज़रंदाज़ 1

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने सोमवार को एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 के लिए टीम का ऐलान किया. टीम के चयन के दौरान रोहित शर्मा, शिखर धवन और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाडियों की टीम में वापसी हुई है, जबकि इस दौरान कई कुछ ऐसे खिलाडियों को नज़रंदाज़ किया गया, जो पिछले कुछ समय से घरेलु स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. OMG! इस आईपीएल के बाद रिटायरमेंट लेंगे महेंद्र सिंह धोनी

इस लेख में 5 ऐसे खिलाडियों के बारे में जानेगे, जिन्हें चयनकर्ताओ ने नज़रंदाज़ किया:-

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर

5 अनलकी खिलाड़ी जिन्हें चयनकर्ताओ ने चैंपियंस ट्राफी चयन के दौरान किया नज़रंदाज़ 2पिछले कुछ से भारतीय की सलामी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से निराश किया है, जिसके कारण धवन लम्बे समय से टीम से भी बाहर हैं. धवन की रहाणे की ख़राब फॉर्म के बाद अटकले लगाई जा रही थी, कि आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर एक फिर भारतीय में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन चयनकर्ताओ ने गंभीर की अपेक्षा रहाणे और धवन को अधिक महत्व किया.

आईपीएल 10 में गौतम गंभीर भारत के दुसरे सबसे सफ़ल बल्लेबाज़ रहे हैं. गंभीर ने अब तक आईपीएल 10 की 12 पारियों में 47.22 की औसत और 4 अर्द्धशतकों की मदद से 425 रन बनाये हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.