पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली वर्ल्ड xi के लिए इस दिग्गज की जगह हुई टीम में पक्की, हुई अधिकारिक घोषणा 1

पाकिस्तान और वर्ल्ड XI के  बीच होने वाली सीरीज से पहले पाक के बल्लेबाज़ी कोच एंडी फ्लावर पाक टीम को छोड़ सकते हैं. आप को बता दे हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फ्लावर का अनुबंध एक साल के बढ़ा दिया है. लेकिन इसके बाद भी एंडी फ्लावर वर्ल्ड XI के   खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नही होंगे. आईसीसी पाक में क्रिकेट वापसी को लेकर लगातार प्रयास कर रहा हैं.

वर्ल्ड XI के कोच और चयनकर्ता की  भूमिका में होंगे 

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली वर्ल्ड xi के लिए इस दिग्गज की जगह हुई टीम में पक्की, हुई अधिकारिक घोषणा 2

आईसीसी पाक में क्रिकेट की बहाली के लिए लगतार कोशिश कर रही हैं. इसके लिए आईसीसी इस साल के अंत में पाकिस्तान में वर्ल्ड XI टीम को पकिस्तान में टी-20 सीरीज खेलने के लिए भेजेगी. आईसीसी ने इस वर्ल्ड XI टीम का कोच और चयनकर्ता पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी कोच एंडी फ्लावर को नियुक्त किया हैं.

आप को बता दे सितंबर में वर्ल्ड XI पाकिस्तान में 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी.

2009 के बाद किसी भी बड़े देश ने किया है दौरा 

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली वर्ल्ड xi के लिए इस दिग्गज की जगह हुई टीम में पक्की, हुई अधिकारिक घोषणा 3

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल

2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले श्रीलंका के कई बड़े खिलाड़ी घायल हो गए थे. जिसके बाद किसी भी बड़े देश ने पाकिस्तान में दौरा नही किया है. 2015 में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. लेकिन उसके बाद भी किसी भी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नही किया हैं.

चैंपियंस ट्राफी जीतने केबाद कप्तान सरफराज ने भी की थी अपील 

पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली वर्ल्ड xi के लिए इस दिग्गज की जगह हुई टीम में पक्की, हुई अधिकारिक घोषणा 4

महिला विश्वकप फाइनल: पहली पारी में शानदार प्रदर्शन के बाद सचिन से लेकर सहवाग तक सभी ने दी बधाई, लेकिन मांजरेकर ने कही ये बात

चैंपियंस ट्राफी मे भारत को हारने के बाद सरफराज ने मीडिया से बात करते हुए और देशों को पाकिस्तान में आ कर खेलने अपील की थी. उन्होंने कहा था कि दूसरे देशों की तरह हमे कभी भी घरेलू पिच का फायदा नही मिलता हैं. पाकिस्तान के लोग अब अपने देश में किरकेट देखना चाहते हैं. हम एक फिर से अपने देश में क्रिकेट आयोजन करना चाहते हैं. ऐसे में आप सभी देशो से अपील है कि वो पाक आ कर क्रिकेट खेलें.

आप को बता दे इस वर्ल्ड XI टीम के लिए कई बड़े नाम जुड़ चुने जाने की उम्मीद हैं.