आस्ट्रेलिया के चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर कुछ इस तरह दर्शकों ने दी ट्विटर पर प्रतिक्रिया 1
BIRMINGHAM, ENGLAND - JUNE 10: Steve Smith of Australia leads his team off the field, as rain delays play during the ICC Champions Trophy match between England and Australia at Edgbaston on June 10, 2017 in Birmingham, England. (Photo by Matthew Lewis-IDI/IDI via Getty Images)

चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 40 रनों से जीत हासिल की है। मैच के दौरान बारिश होने की वजह से खेल बाधित रहा था। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। इस हार के साथ आस्ट्रेलिया चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। दिलचस्प यह रहा कि बेन स्टोक्स नाबाद रहे हैं। मैच के बाद दर्शकों ने ट्विटर पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों की तारीफ की है।

इस तरह रहा इंग्लैंड का प्रदर्शन –

Advertisment
Advertisment
आस्ट्रेलिया के चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर कुछ इस तरह दर्शकों ने दी ट्विटर पर प्रतिक्रिया 2
PC- Getty Images

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम निश्चित ओवरों में 9 विकेट खोकर 277 रन ही बना पायी। इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने बारिश होने से पहले 40.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर 240 रन बना लिए थे। लिहाजा डकवर्थ लुईस नियम से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। इस टीम के ओपनर खिलाड़ी जेसन रॉय 4 रन बनाकर आउट हुए और दूसरी ओपनर खिलाड़ी ऐलेक्स हेल्स शून्य पर ही आउट हो गए। इनके बाद जो रूट भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद लग रहा था कि इंग्लैंड हार जायेगी, लेकिन टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। स्टोक्स ने 109 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए। वहीं दूसरे छोर पर खड़े जोस बटलर ने नाबाद 29 रन बनाए।   महेंद्र सिंह धोनी की राह पर चले रविन्द्र जडेजा, परिवार से पहले देश को रखा सर्वोपरी

औसत तक ही सिमट कर रहेगी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी

आस्ट्रेलिया के चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर कुछ इस तरह दर्शकों ने दी ट्विटर पर प्रतिक्रिया 3
PC- Getty Images

पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया 277 रन ही बना पायी। आस्ट्रेलिया के ओपनर खिलाड़ी डेविड वार्नर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन दूसरे ओपनर खिलाड़ी एरोन फिंच ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 64 गेंदों में 68 रन बनाए। इनके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए। स्मिथ ने 77 गेंदें खेलने के बाद 56 रन बनाए। वहीं ट्रविस हेड ने 64 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली। इन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया।

 

Advertisment
Advertisment

शुरुआती ओवरों के बाद गेंदबाज भी रहे असफल –

आस्ट्रेलिया के चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर कुछ इस तरह दर्शकों ने दी ट्विटर पर प्रतिक्रिया 4
PC- Getty images

इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया खिलाड़ी शुरू से ही हावी होने लगे थे। लेकिन बेन स्टोक्स के क्रीज पर आते ही माहौल बदलने लगा था। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टोक्स को आउट नहीं कर पाए। इस टीम की तरफ से जोश हेजलवुड ने 9 ओवरों में 50 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं मिचेल स्टार्क ने 10 ओवरों में 52 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इन दोनों ही गेंदबाजों के अलावा कोई खिलाड़ी विकेट हासिल नहीं कर पाया।  खुद कप्तान विराट कोहली ने बताया पहले मैच में अश्विन और शमी को नहीं खिलाने का कारण

मैच के बाद दर्शकों की ट्विटर प्रतिक्रिया –

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के बाद दर्शकों ने ट्विटर पर इंग्लैंड की तारीफ की है। वहीं कुछ दर्शकों ने आस्ट्रेलिया की भी सराहना की है।

https://twitter.com/PCB_Score/status/873601468821102592

https://twitter.com/ThatCricketGirl/status/873601131087147008

https://twitter.com/riyadh_seajon/status/873600510871220224