क्रिकेट से सन्यास के बाद क्रिकेट से दूर इन तस्वीरों को नहीं देखा होगा आपने, जाने क्रिकेटर से अलग गांगुली का एक्टर रूप 1

प्रिंस ऑफ कोलकाता कहें या बंगाल टाइगर कहें भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली के कई नाम है, जिनसे वो आज दुनियाभर में जाने जाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक सौरव चंडिदास गांगुली ने आज अपने जीवन के 45 बरस पूरे कर लिए हैं। सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1978 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था। सौरव गांगुली ने कोलकाता से निकलकर क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम कमाया और भारतीय क्रिकेट टीम के 5 सालों तक कप्तान रहे।सचिन के शतको का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब पोंटिंग, सचिन और गांगुली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से बस 2 कदम दूर है कोहली

क्रिकेट से सन्यास के बाद क्रिकेट से दूर इन तस्वीरों को नहीं देखा होगा आपने, जाने क्रिकेटर से अलग गांगुली का एक्टर रूप 2
PC: GETTY IMAGES

दादा को आपने इस रूप में शायद ही देखा हो

Advertisment
Advertisment

सौरव गांगुली के जन्म को आज 45 साल पूरे हो गए  सौरव गांगुली को उनके जीवन के इस सबसे खुशनुमा दिन पर उनको क्रिकेट फैंस और सेलिब्रिटी की ओर से जमकर शुमकामनाएं मिल रही है। सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम है। आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर दादा के ऐसे रूप दिखाते हैं जिनको आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। सौरव गांगुली ने अपने इंटरनेशनल करियर में संन्यास के बाद कई टीवी शोज में अपनी भूमिका निभाई।

क्रिकेट से सन्यास के बाद क्रिकेट से दूर इन तस्वीरों को नहीं देखा होगा आपने, जाने क्रिकेटर से अलग गांगुली का एक्टर रूप 3

क्रिकेट से सन्यास के बाद क्रिकेट से दूर इन तस्वीरों को नहीं देखा होगा आपने, जाने क्रिकेटर से अलग गांगुली का एक्टर रूप 4

क्रिकेट से सन्यास के बाद क्रिकेट से दूर इन तस्वीरों को नहीं देखा होगा आपने, जाने क्रिकेटर से अलग गांगुली का एक्टर रूप 5

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट से सन्यास के बाद क्रिकेट से दूर इन तस्वीरों को नहीं देखा होगा आपने, जाने क्रिकेटर से अलग गांगुली का एक्टर रूप 6

दादा ने इंटरनेशनल करियर में संन्यास के बाद रियलिटी शो को किया होस्ट

सौरव गांगुली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद बांग्ला टीवी पर आयोजित एक टीवी रिटलिटी शो होस्ट करते नजर आए। साल 2009 में बांग्ला टीवी पर आयोजित होने वाले रिटलिटी शो का नाम दादा अनलिमिटेड रखा गया था। सौरव गांगुली आज तक इस शो में होस्ट की भूमिका में नजर आते हैं। सौरव गांगुली ने दादा अनलिमिटेड रिटलिटी शो के 6 सीजन होस्ट के रूप में पूरे कर चुके हैं।  इसके साथ ही सौरव गांगुली ने साल 2015 में बिजनेस से जुड़ा एक रिटलिटी शो भी होस्ट किया। साल 2015 में EGIYE BANGLA नाम के इस शो में वो युवा बिजनेसमैन को यूनिक आइडिया देते थे। जिससे वो अपने सपनों को नई पहचान दे सके। ये शो बंगाल सरकार का था।

क्रिकेट से सन्यास के बाद क्रिकेट से दूर इन तस्वीरों को नहीं देखा होगा आपने, जाने क्रिकेटर से अलग गांगुली का एक्टर रूप 7

क्रिकेट से सन्यास के बाद क्रिकेट से दूर इन तस्वीरों को नहीं देखा होगा आपने, जाने क्रिकेटर से अलग गांगुली का एक्टर रूप 8

इंटरनेशनल क्रिकेट में रहा यादगार सफर

इस तरह सौरव गांगुली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में संन्यास के बाद इन रियलिटी शो के जरिए अपने आप को व्यस्त रखा। सौरव गांगुली ने 1992 में भारतीय टीम में कदम रखा। दादा ने इसके बाद तो मानों कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट का आगाज 1996 में किया। सौरव गांगुलाी ने अपने पहले टेस्ट पारी में ही शतक लगातक अपने इरादें जाहिर कर दिए। सौरव गांगुली को उनके जबरदस्त खेल की वजह से साल 2000 में भारतीय टीम की कप्तानी मिल गई जिसके बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास बदल गया। किसने क्या कहा: युवराज सिंह से लेकर चेतेश्वर पुजारा तक सभी ने दी सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई

क्रिकेट से सन्यास के बाद क्रिकेट से दूर इन तस्वीरों को नहीं देखा होगा आपने, जाने क्रिकेटर से अलग गांगुली का एक्टर रूप 9
PC: GETTY IMAGES