आईपीएल के बीच आई क्रिकेट प्रेमियों के लिए दुखद खबर इस पूर्व खिलाड़ी का हुआ निधन 1

आईपीएल के धूम धड़ाके के बीच श्रीलंका से एक बेहद ही दुखद खबर आई है जिसमे श्रीलंका के लिए प्री टेस्ट युग के खिलाड़ी और श्रीलंका के लिए सीलोन का प्रतिनिधित्व करने वाले बर्टी विजिसिंग का शनिवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बताया लम्बी रेस का घोड़ा

श्रीलंका के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने ऑफ-स्पिन और मध्यम गति दोनों ही तरह की गेंदबाजी करते थे विजिसिंग ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) में अपने क्लब क्रिकेट की शुरुआत की थी उन्होंने 1 9 4 9 में कोलंबो के ओवल मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ सिलोन के लिए अपना पहला राष्ट्रीय गेम खेला था.

Advertisment
Advertisment

बर्टी विजिसिंग ने खिलाड़ी से अधिक कोच के रूप में अधिक योगदान दिया था उनके तीन भाइयों सुनील, मिथ्रा और सिदाथ जिन्होंने श्रीलंका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला उनको बर्टी विजिसिंग ने ही प्रशिक्षित किया था.किसी भी फॉरमेट से संन्यास नहीं लेंगे डिविलियर्स

उनके भाई सिदाथ ने कहा कि “हमने क्रिकेट अपने बड़े भाई से सिखा क्रिकेट में उनका ज्ञान और जिस तरह से उन्होंने हमे इसे सिखाया वह शानदार था हमारे भाई ने पूरी जिन्दगी एसएससी के लिए जी और वह श्रीलंका के महान महान क्रिकेटरों में से एक थे और देश के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से भी एक”

बर्टी विजिसिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय स्तर से रिटायरमेंट लेने के बाद 1 9 52 में लंदन में पत्रकारिता करने लगे थे जबकि वेस्ट इंडीयन वान्डरर्स नामक स्थानीय क्लब के लिए उन्होंने वहाँ पर खेलना जारी रखा उन्होंने 1 9 53 से 1 9 72 तक डेली न्यूज़ के स्पोर्ट्स एडिटर के रूप में काम किया और एसएससी के दिग्गज लुसियान डी ज़ोयसा के साथ, रेडियो पर बॉल-टू-बॉल कमेंटरी भी करने लगे.श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफी मुर्तजा को आईसीसी ने भी दिया बड़ा झटका