पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने किया दावा कोहली है सचिन से बेहतर 1

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दिग्गज आल-राउंडर और पूर्व कप्तान इमरान खान ने दावा किया है कि भारत के दायें हाथ के बल्लेबाज़ विराट कोहली महत्वपूर्ण मौको पर सचिन से बेहतर बल्लेबाज़ हैं.

इस्लामाबाद हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए इमरान ने कहा क्रिकेट का एक युग रहा हैं, 80 दशक में विवियन रिचर्ड्स, उसके बाद लारा और सचिन आये. लेकिन विराट कोहली एक सम्पूर्ण क्रिकेटर हैं. वह बहुत प्रतिभावान हैं, वह मैदान के किसी भी हिस्सा में शॉट मारने में माहिर हैं.

Advertisment
Advertisment

दूसरी ओर, प्रतिभा और तकनीक के साथ कोहली टेम्परामेंट में भी सचिन से बेहतर हैं.

पाकिस्तान विश्वकप विजेता टीम के कप्तान इमरान खान टी-ट्वेंटी विश्वकप 2016 के पाकिस्तान बनाम भारत मैच के दौरान ईडन गार्डन में मौजूद थे. मैच में पाकिस्तान को हार सामना करना पड़ा था. कोहली ने मैच में 37 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेली थी.

इमरान खान ने आगे कहा पाकिस्तान को हारते हुए देखना बेहद दर्दनाक होता हैं, लेकिन कोहली ने शानदार पारी खेली. मैं एक बल्लेबाज़ को एक गेंदबाज़ के नजरिये से देखता हूँ और यह सोचता हूँ कि किस तरह बल्लेबाज़ को आउट किया जा सकता हैं. कोहली को कठिन परिस्तिथि में देखने के बाद कह सकते हैं, कि वह सबसे बेहतर बल्लेबाज़ हैं. आप उनकी बैटिंग देखने कहीं भी जा सकते हैं.

विराट कोहली को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तक पहुचने के लिए अभी कड़ी मेहनत की जरुरत हैं. कोहली को 15 वर्षो तक लगातार शानदार प्रदर्शन करना होगा, जब वह सचिन के 100 शतको के करीब पहुच सकते हैं. 27 वर्ष के विराट कोहली में कभी बहुत क्रिकेट बाकि है बस उन्हें इसी संयम और दमदार तकनीक के साथ खेलना होगा.

Advertisment
Advertisment

विराट के लिए सामने सबसे बड़ा प्रश्न यह होगा, कि वह कितने समय तक इस तरह की फॉर्म, फिटनेस और जीत की भूख बरक़रार रख सकते हैं. अगर विराट इसी तरह से अपने खेल को बरक़रार रखते है तो उन्हें सचिन के रिकार्ड्स तोड़ने से रोकना एक बहुत बड़ी चुनौती होगा.

महान क्रिकेट ने यह भी खुलासा किया कि भारत के दौरे के  दौरान, इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के रिश्तों को बेहतर बनाया जाना चाहिए.

इमरान खान ने कहा मैंने कहा दोनों देशों के बीच क्रिकेट टूअर्स शुरू होने चाहिए. यह पहली बार है कि मैं उन्हें मिला (मोदी) हूँ. अगर ये दूसरी मुकालात होती तो मैं कहता कि  यह अविकसित विदेश निति हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.