रमीज राजा ने चुना अपनी आल टाइम इलेवेंन, नहीं मिली धोनी को टीम में जगह 1

आजकल क्रिकेट में एक नया फैशन आया है कि क्रिकेट को अपनी सेवाए दे चुके पूर्व क्रिकेटर अपनी आल टाइम ग्रेट इलेवेंन चुनते है और ऐसा आजकल कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कर रहे है. और एसे ही अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी अपनी आल टाइम इलेवेंन का चयन कर लिया है. उन्होंने अपनी आल टाइम इलेवेंन में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. और अपने ही देश के विश्वविजेता कप्तान  इमरान खान को अपनी आल टाइम इलेवेंन का कप्तान बनाया गया है.आईपीएल फाइनल से पहले आया धोनी की राइजिंग पुणे सुपरजायंट को लेकर रोहित शर्मा का चौकाने वाला बयान

भारत के इन दो ओपनरो को रखा है रमीज़ ने 

Advertisment
Advertisment

इमरान खान की अगुवाई वाली टीम में रमीज राजा ने दो भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर को रखा है. दोनों को ही ओपनिंग की पोजीसन में रखा गया है. 

मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी है इनको 

रमीज राजा ने मध्यक्रम की जिम्मेदारी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर व वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा व सर विवियन रिचर्ड्स को दी है.

इन ऑलराउंडर को मिली है टीम में जगह 

Advertisment
Advertisment

रमीज राजा ने दो ऑलराउंडर को अपनी टीम में रखा है. उन्होंने अपने ही देश के ऑलराउंडर इमरान खान को कप्तान भी बनाया है. तथा दुसरे ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने वेस्टइंडीज़ के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स को रखा है. वही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने ऑस्टेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को रखा है.

इन गेंदबाजो पर रहेगा दारमोदार

रमीज राजा की आल टाइम इलेवेंन में वेस्टइंडीज़ के महान तेज़ गेंदबाज मैल्कम मार्शल और ऑस्टेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ और शेन वार्न को जगह मिली है. 

इन बड़े खिलाड़ियों को किया गया है नजरअंदाज

रमीज रजा ने कई क्रिकेट जगत के बड़े नाम जिनमे मुख्य है राहुल द्रविड़, यूनिस खान, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, मुरलीधरन, वाशिम अकरम और कुछ अन्य दिग्गजों को नजरअंदाज किया.विराट कोहली नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी पर है अजहरुद्दीन को पूरा विश्वास, भारत ही जीतेगा चैम्पियन्स ट्राफी

ये है रमीज़ की पूरी टीम 

रमीज़ राजा की आल टाइम इलेवेंन टीम इस प्रकार है. – वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स, एडम गिलक्रिस्ट, इमरान खान (कप्तान ), मैल्कम मार्शल, शेन वार्न, ग्लेन मैकग्राथ

कुछ दिन पहले भी आये थे इस वजह से सुर्खियों में

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और ओपनर रमीज राजा ने दो महीने पहले ही फिल्‍म निर्माण के क्षेत्र में उतरने को फैसला किया था.और अपनी फिल्‍म में मेल लीड के लिए उन्‍होंने बॉलीवुड स्‍टार संजय दत्त  को साइन किया था. जियो न्‍यूज को बात करते हुए रमीज ने यह जानकारी दी थी. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रमीज ने बताया कि उनकी फिल्‍म क्रिकेट के खेल के जरिये आतंकवाद को खत्‍म करने पर केंद्रित है. इमरान खान की कप्‍तानी में वर्ष 1992 का वर्ल्‍डकप जीतने वाली पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम के सदस्‍य रह चुके 54 साल के रमीज ने बताया कि फिल्‍म एक्‍शन और सस्‍पेंस से भरपूर होगी. फिल्‍म में हीरोइन की भूमिका में कौन होगा इस बारे में फैसला अभी किया जाना है. हालांकि राजा के दिमाग में इस रोल के लिए कुछ नाम हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul