SW CT 2017 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों और उनके कार्यक्रम पर एक नज़र 1

आईसीसी चैंपियन ट्राफी 2017 का आगाज एक जून से इंग्लैंड की सरजमी पर होगा. आईसीसी ने 25 अप्रैल की डेडलाइन के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी देशो की टीम का ऐलान करने को कहा था. आईसीसी चैंपियन ट्राफी में हिस्सा लेने वाले सभी देशो में भारत को छोड़कर सभी 7 देशो ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं.

आईसीसी से आपसी मतभेद के कारण भारत ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया हैं. इस लेख में हम आईसीसी चैंपियन 2017 के लिए घोषित की गई सभी टीम को एक साथ देखेगे:-

Advertisment
Advertisment

‘ग्रुप ए’

ऑस्ट्रेलिया
SW CT 2017 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों और उनके कार्यक्रम पर एक नज़र 2
स्टीव स्मिथ (C), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोश हाज़लेवुड, ट्रैविस हेड, मोइस हेनरीक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पॅटिन्सन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम ज़ांपा.  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा ये दो खिलाड़ी दिलाएंगे भारत को चैंपियंस ट्रॉफी

टीम का कार्यक्रम: 2 जून न्यूजीलैंड के विरुद्ध एजबस्टन,  5 जून बांग्लादेश के विरुद्ध  ओवल,10 जून इंग्लैंड के विरुद्ध एजबस्टन

बांग्लादेश
SW CT 2017 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों और उनके कार्यक्रम पर एक नज़र 3
तमीम इकबाल, सोम्या सरकार, इमरूल कायेस, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मोसद्दीक हुसैन, मेहदी हसन, सुजामुल इस्लाम, मशरफे मुर्तजा (C), मुस्ताफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, रुबेल हुसैन, शफील इस्लाम.

Advertisment
Advertisment

स्टैंडबाय: नासिर हुसैन, नूरुल हसन, सुब्बशीस रॉय, सैफ अली

टीम का कार्यक्रम: 1 जून इंग्लैंड, ओवल; 5 जून ऑस्ट्रेलिया, द ओवल; 9 जून न्यूजीलैंड, कार्डिफ़

इंग्लैंड
SW CT 2017 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों और उनके कार्यक्रम पर एक नज़र 4
इयोन मॉर्गन (C), मोईन अली, जॉनी बैरस्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, लिआम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड. चैंपियंस ट्रॉफी की डेडलाइन मिस करने के बाद भी आईसीसी ने नहीं लगाया बीसीसीआई पर कोई जुर्माना

टीम का कार्यक्रम:- 1 जून बांग्लादेश, द ओवल; 6 जून न्यूजीलैंड, कार्डिफ़; 10 जून ऑस्ट्रेलिया, एजबस्टन

न्यूज़ीलैण्ड
SW CT 2017 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों और उनके कार्यक्रम पर एक नज़र 5
केन विलियमसन (C), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कॉलिन डे ग्रैंडहॉमी, मार्टिन गुप्तिल, टॉम लैथम, मिशेल मैकक्लेहन, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, जीतन पटेल, ल्यूक रोंची, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, रॉस टेलर

टीम का कार्यक्रम:- 2 जून ऑस्ट्रेलिया, एजबस्टन; 6 जून इंग्लैंड, कार्डिफ़; 9 जून बांग्लादेश, कार्डिफ़

‘ग्रुप बी

भारत
SW CT 2017 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों और उनके कार्यक्रम पर एक नज़र 6
संभावित टीम:- विराट कोहली(C), रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी, युवराज सिंह, मनीष पाण्डेय, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, आशीष नेहरा, मोहम्मद शमी. न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शेन बांड ने विराट या धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का एक्स फैक्टर

टीम का कार्यक्रम:- 4 जून, पाकिस्तान, एजबस्टन; 8 जून, श्रीलंका, ओवल; 11 जून दक्षिण अफ्रीका, द ओवल

पाकिस्तान
SW CT 2017 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों और उनके कार्यक्रम पर एक नज़र 7
सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, शोएब मलिक, उमर अकमल, फखार जमान, इमाद वासीम, हसन अली, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर, जुनैद खान, शदाब खान

टीम का कार्यक्रम:- 4 जून भारत, एजबस्टन; 7 जून दक्षिण अफ्रीका, एजबस्टन; 12 जून श्रीलंका, कार्डिफ़

दक्षिण अफ्रीका
SW CT 2017 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों और उनके कार्यक्रम पर एक नज़र 8
एबी डिविलियर्स (C), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फाफ डु प्लेसिस, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, एंडील फेहलुकवेओ, कागीसो रबाडा, इमरान ताहिर, दवेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, फरहान बेहार्डियन, मॉर्न मॉर्केल

टीम का कार्यक्रम:- 3 जून श्रीलंका, ओवल; 7 जून पाकिस्तान, एजबस्टन; 11 जून, भारत, ओवल

श्रीलंका
SW CT 2017 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों और उनके कार्यक्रम पर एक नज़र 9
एंजेलो मैथ्यूज (c), उपुल थरंगा (vc), निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चामरा कपुगेदेरा, एसेला गुनरटने, दिनेश चंदिमल, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, नुवान कुलशेखरा, थिसारा परेरा, लक्ष्मण संदकन और सेकुगु प्रसन्ना

चैंपियंस ट्रॉफी: विजेताओं की सूची

1998: दक्षिण अफ्रीका

2000: न्यूजीलैंड

2002: श्रीलंका और (भारत संयुक्त रूप से)

2004: वेस्टइंडीज

2006: ऑस्ट्रेलिया

2009: ऑस्ट्रेलिया

2013: भारत

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.