कुलदीप यादव के हैट्रिक लेने पर गौतम गंभीर ने कुलदीप के लिए किया ऐसा ट्वीट जीत लिया करोड़ो लोगो का दिल 1

भारत ने कोलकाता में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय मैच में मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम को 50 रनों से हराकर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। टीम इण्डिया के 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम सिर्फ 202 रनों पर ही आल आउट हो गयी। भारत की तरफ से चाइनामैन गेदबाज कुलदीप यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए एक शानदार हेट्रिक लेकर वह भारत के तीसरे गेदबाज बन गए।

कुलदीप को लेकर किया यह खास ट्वीट

Advertisment
Advertisment

कुलदीप यादव के हैट्रिक लेने पर गौतम गंभीर ने कुलदीप के लिए किया ऐसा ट्वीट जीत लिया करोड़ो लोगो का दिल 2

कुलदीप यादव द्वारा आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ की गयी शानदार गेदबाजी के बाद एक तरफ जहां क्रिकेट प्रशंसको ने तारीफो का पूल बांधते हुए पूरे सोशल मीडिया को पाट डाला, तो वहीं दिग्गज हस्तियां भी यादव की प्रशंसा में पीछे नहीं रहे और अपने ट्वीटर और फेसबूक जैसे अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रंशसा करते हुए ट्वीट किया।

इसी बीच कलकत्ता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने भी चाइनामैन गेदबाज कुलदीप यादव को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें वह कुलदीप यादव के शानदार गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए दिखायी दिए। साथ ही लिखा कि,“ आपके जर्सी का कलर नाइट राइडर्स के बैगंनी से अब नीली जर्सी का हो गया, बावजूद आपके गेंदबाजी का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा…शानदार.. जबरदस्त..@कुलदीप यादव!!”

Advertisment
Advertisment

आपको बता दे, कुलदीप यादव इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कलकत्ता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं, जिसके कप्तान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर है। इसी वजह से गंभीर ने यह खास ट्वीट किया।

गंभीर को लेकर कहीं थी यह बात

कुलदीप यादव के हैट्रिक लेने पर गौतम गंभीर ने कुलदीप के लिए किया ऐसा ट्वीट जीत लिया करोड़ो लोगो का दिल 3

भारतीय टीम के चाइनामैन गेदबाज कुलदीप यादव ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था कि,

“वह हमेशा नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर के कृतज्ञ रहेगें, जिनकी सपोर्ट और साथ ने उन्हें आज अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर मेंं नई पहचान दिलायी।”

कुलदीप यादव के हैट्रिक लेने पर गौतम गंभीर ने कुलदीप के लिए किया ऐसा ट्वीट जीत लिया करोड़ो लोगो का दिल 4

साथ ही यादव ने यह कहा कि,

“ऩाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल मैच के दौरान मुझे हमेशा मार्गदर्शन दिया और समय-समय पर अपने अनुभव को मुझसे साझा किया। जब मै एक युवा गेंदबाज था और मुझे कोई खास पहचान नहीं मिली थी, तब गौतम भाई ने मेरे ऊपर भरोसा जताते हुए टीम में जगह देने का अवसर दिया।”

वनडे में हैट्रिक लेने वाले बने तीसरे भारतीय गेंदबाज-

कुलदीप यादव के हैट्रिक लेने पर गौतम गंभीर ने कुलदीप के लिए किया ऐसा ट्वीट जीत लिया करोड़ो लोगो का दिल 5

आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चाइनामैन गेदबाज कुलदीप यादव ने मैथ्यू वेड (2), एश्टन एगर(0), और पैट कमिंस (0) को 33 वें ओवर में लगातार तीन गेदों पर आउट कर पवेलियन भेज दिया और चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद हेट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेदंबाज बन गए।